टीईटी के प्रश्न संख्या 66 को लेकर हाई कोर्ट में चल रही है सुनवाई

prayagraj@inext.co.in

इलाहाबाद हाईकोर्ट ने सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी को टीईटी 2018 परीक्षा के प्रश्न संख्या 66 पर इलाहाबाद विश्वविद्यालय के प्रोफेसर राम सेवक दुबे व रामकिशोर शास्त्री की विशेषज्ञ राय लेने तथा 18 दिसम्बर को रिपोर्ट पेश करने का निर्देश दिया है। याची ने इस प्रश्न के दो विकल्प उत्तर सही होने का दावा किया है। जब अथॉरिटी ने एक ही उत्तर विकल्प सही माना है। जिसपर कोर्ट ने सचिव को रिकार्ड के साथ तलब किया था।

एक अंक से छंट गया है अभ्यर्थी

यह आदेश जस्टिस अजित कुमार ने शिमला सिंह की याचिका पर दिया है। याची अधिवक्ता राधे कृष्ण का कहना है कि याची को 89 अंक मिले है, कट ऑफ 90 अंक है। प्रश्न संख्या 66 के दो विकल्प सही है। याची ने भी सही उत्तर दिया है। किंतु सही होने के बावजूद अथॉरिटी नही मान रही है। याची ने एनसीआरटी की पुस्तक पेश की थी। इस पर कोर्ट ने विशेषज्ञ राय लेने का आदेश दिया है। सुनवाई 18 दिसम्बर को होगी।

Posted By: Inextlive