बॉलीबुड एक्ट्रेस के खिलाफ पैसे लेकर प्रोग्राम में न आने पर दर्ज हुई है रिपोर्ट

इलाहाबाद हाई कोर्ट ने एक्ट्रेस की अरेस्टिंग पर लगायी रोक

prayagraj@inext.co.in

एडवांस पेमेंट होने के बाद भी प्रोग्राम के लिए न आने पर दर्ज मुकदमे में बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिनहा को राहत मिल गयी है। इलाहाबाद हाई कोर्ट ने विवेचना में हस्तक्षेप करने से इंकार कर दिया लेकिन इस मुकदमे में गिरफ्तारी पर रोक लगा दी। कोर्ट ने कहा कि प्रकरण सिविल प्रकृति का है। उसी तरीके से कार्यवाही की जानी चाहिए। कोर्ट ने दर्ज प्राथमिकी की नियमानुसार विवेचना पूरी करने का आदेश दिया है।

37 लाख लेकर नहीं आयीं, पब्लिक ने की थी तोड़फोड़

यह आदेश जस्टिस नाहिद आरा मुनीस तथा जस्टिस वीके श्रीवास्तव की खण्डपीठ ने सोनाक्षी सिनहा व अन्य लोगों की याचिका को निस्तारित करते हुए दिया है। मालूम हो कि मुरादाबाद के कटघर थाने में एफआईआर दर्ज करायी गयी। प्रोग्राम के आयोजक प्रमोद शर्मा के अनुसार 30 सितंबर को प्रस्तावित आयोजन को भव्य बनाने के लिए उन्होंने सोनाक्षी को इनवाइट किया था। उनकी टीम की तरफ से आयी डिमांड के अनुसार उन्हें 37 लाख रुपये का एडवांस पेमेंट कर दिया गया। इसके बाद भी वह प्रोग्राम के लिए नहीं पहुंचीं। इसके बाद पब्लिक ने वहां काफी हंगामा व बवाल किया। इसी के आधार पर उन्होंने सोनाक्षी सिनहा व उनकी टीम के सदस्यों के खिलाफ अमानत में खयानत व धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कराया था। इसे हाई कोर्ट में चुनौती दी गयी थी।

Posted By: Inextlive