एसएसपी ने हाईकोर्ट में पेश की पुलिस की कार्ययोजना

स्कूल, कालेजों के साथ वुमेंस हॉस्टल के आसपास छात्राओं की सुरक्षा के बनाई गई कार्ययोजना एसएसपी ने सोमवार को हाई कोर्ट में प्रस्तुत की। कार्ययोजना के तहत लड़कियों के प्रति अपराधों पर नियंत्रण लगाने के लिए स्कूल खुलने के समय प्रात: 6 बजे से स्कूल बंद होने तक सघन चेकिंग अभियान चलाया जाएगा। कार्ययोजना पर संतोष जताते हुए हाईकोर्ट ने एसएसपी को कहा है कि वे इसकी नियमित मॉनिटरिंग करें।

जनहित याचिका पर फैसला

लड़कियों के प्रति बढ़ते अपराधों पर अंकुश लगाने को लेकर मर्लिन मैथ्यूज की जनहित याचिका को निस्तारित करते हुए चीफ जस्टिस डॉ। डीवाई चंद्रचूड़ व जस्टिस यशवंत वर्मा की खण्डपीठ ने यह आदेश दिया है। कोर्ट ने कहा है कि कार्ययोजना पर प्रभावी अमल सुनिश्चित किया जाय ताकि लड़कियों को स्कूल-कॉलेज आने-जाने में कोई दिक्कत न हो।

बाक्स

एसएसपी ने कोर्ट में बताया

महिला विद्यालयों, विश्वविद्यालय व छात्रावासों के आसपास पीसी/ईगल मोबाइल की ड्यूटी लगाई गई है

इलाहाबाद विश्वविद्यालय के महिला छात्रावास के मुख्य गेट के सामने एवं विश्वविद्यालय चौराहे पर सीसीटीवी कैमरा लगाया गया है

इलाहाबाद विवि व छात्रावास के अंदर महिला पुलिस द्वारा नियमित गश्त कराई जा रही है

नगर क्षेत्र इलाहाबाद के समस्त महिला विद्यालयों व उसके आसपास समुचित सुरक्षा हेतु संबंधित चौकी प्रभारी/बीट आरक्षी से गश्त/पेट्रोलिंग कराई जाती है

नगर क्षेत्र में नगर नियंत्रण कक्ष के माध्यम से चल रही शक्ति मोबाइल की भी ड्यूटी महिला छात्रावास, महिला कॉलेजों व उसके आसपास तथा पार्को में भी सुरक्षा हेतु लगाई गई है

समस्त थानाध्यक्षों व क्षेत्राधिकारियों को महिलाओं व छात्राओं की सुरक्षा के लिए अलग से ब्रीफ करते हुए निर्देश जारी किए गए हैं

Posted By: Inextlive