जापान के प्रधानमंत्री भी कार्यक्रम में लेंगे हिस्सा

ALLAHABAD: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने वाराणसी में दशाश्वमेध घाट पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम में साउंड सिस्टम लगाने की अनुमति दे दी है। इस कार्यक्रम में जापान के प्रधानमंत्री भी शामिल होंगे। कोर्ट ने कहा है कि ऐसा करते समय ध्वनि प्रदूषण नियमों का पालन किया जाए। राज्य सरकार ने दशाश्वमेध घाट पर साउण्ड सिस्टम लगाने की अनुमति मांगी थी जिसे कोर्ट ने स्वीकार कर लिया है।

कौटिल्या सोसाइटी की याचिका

यह आदेश चीफ जस्टिस डॉ। डीवाई चंद्रचूड़ तथा जस्टिस दिलीप गुप्ता की खण्डपीठ ने कौटिल्या सोसायटी की जनहित याचिका पर दिया है। कोर्ट द्वारा घाटों का स्वरूप बदलने तथा किसी प्रकार के निर्माण पर रोक लगा रखी है जिसके चलते राज्य सरकार ने जापान के प्रधानमंत्री के गंगा दर्शन व गंगा आरती कार्यक्रम में शामिल होने पर घाट पर साउण्ड सिस्टम के जरिये कार्यक्रम को आकर्षित व मनमोहक बनाने के लिए कोर्ट से पोल लगाने की अनुमति मांगी थी। सरकार की दशाश्वमेध घाट, राजेंद्र प्रसाद घाट व ललिता घाट पर पोल लगाने की योजना है। कोर्ट ने आरती कार्यक्रम के लिए दशाश्वमेध घाट पर सिस्टम लगाने की अनुमति दे दी है। सरकार का तर्क है कि इस कार्यक्रम से पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा तथा देश की प्रगति में सहायक होगा।

Posted By: Inextlive