-दो दिनों से चमनगंज और चीना पार्क बेकनगंज सबस्टेशन से जुड़े मोहल्लों में जबरदस्त बिजली संकट

- गर्मी से लाखों लोग बेहाल, पानी के लिए पड़ रहा तरसना, नींद भी नही हो पा रही पूरी

KANPUR: लगातार दूसरे दिन चमनगंज और चीना पार्क बेकनगंज सबस्टेशन से जुड़े मोहल्ले के लाखों को जबरदस्त बिजली संकट से जूझना पड़ा। फ्राईडे की दोपहर से देररात तक बिजली गुल रही है। सैटरडे को पॉवर शटडाउन के कारण सुबह से शाम तक लगातार 6 घंटे लाइट गायब रही है। उमसभरी गर्मी में बिजली गायब रहने से बेहाल होगे।

कल ब्रेकडाउन, आज शटडाउन

फ्राईडे को अंडरग्राउंड केबिल में फाल्ट के कारण दोपहर 2.20 बजे करीब चमनगंज व चीना पार्क बेकनगंज सबस्टेशन ठप हो गए थे। जिसके बाद इन सबस्टेशन से जुड़े मोहल्ले देररात 2 बजे करीब रोशन हो सके थे। इस बीच लोग बिजली, पानी संकट से जूझते रहे। उमसभरी गर्मी के कारण लोगों की नींद भी पूरी नहीं हो सकी। सैटरडे की सुबह जीटी रोड की वाइडनिंग के चलते इलेक्ट्रिसिटी पोल लाइन शिफ्ट करने के लिए केस्को ने सुबह 11 बजे करीब पॉवर शटडाउन लिया।

इन इलाकों की बिजली गुल

केस्को के शटडाउन लेने से चमनगंज व चीना पार्क के अलावा साइकिल मार्केट लालइमली सबस्टेशन भी ठप हो गया। इसके चलते साइकिल मार्केट, नई सड़क, दादामियां का हाता, बेकनगंज, कर्नलगंज, लकड़मंडी, बकरमंडी, लालकुआं, चमनगंज, प्रेम नगर, सीसामऊ, श्रीनगर, सईदाबाद, सतियाबाग, नाला रोड, हुमायूबाग, इफ्तिखाराबाद, बासमंडी, हीरामनपुरवा, रावतपुर मार्केट, रावतपुर ऑफिसर्स कालोनी, विकास भवन की लाइट गुल हो गई। फिर लोगों को शाम 5 बजे करीब ही लाइट मिल सकेगी।

पॉवर क्राइसिस से आक्रोश

लगातार दो दिनों से बिजली संकट से जूझ रहे लोगों में जबरदस्त आक्रोश है। उधर लाइन खराबी की वजह से कोयला नगर में फ्राईडे देररात 1.45 से 3.10 बजे तक अंधेरा छाया रहा। गंगापुर, श्याम नगर में सुबह 8.30 बजे गई लाइट 10.30 बजे करीब आई। बारादेवी फीडर से जुड़े मोहल्ले में सुबह 10.40 बजे गई लाइट दोपहर 3 बजे लगभग आई। वहीं सर्वोदय नगर सबस्टेशन से जुड़े गुरूदेव पैलेस के आसपास मोहल्लों में पॉवर क्राइसिस रही। वहीं ट्रांसफॉर्मर जलने से लोगों को पॉवर क्राइसिस से जूझना पड़ा।

Posted By: Inextlive