- बिना पहचान बताए पुलिस की वर्दी में कोई नहीं ले सकता सर्राफ की तलाशी

- सर्राफा बाजार में पुलिस बनकर कई लोगों के साथ लूट कर चुके है बदमाश

मनोज बेदी

मेरठ : सर्राफा बाजार में लूट की घटनाओं पर लगाम कसने के लिए एसएसपी ने सर्राफा बाजार में हाई अलर्ट जारी किया है। पुलिस ने शहर सर्राफा बाजार एसोसिएशन के साथ गाइडलाइन जारी की है, जिसके तहत सर्राफा बाजार में कोई भी पुलिस की वर्दी में सर्राफा व्यापारी की तलाशी नहीं ले सकता है।

क्या है मामला

पिछले छह महीने में बदमाश सर्राफा बाजार में पुलिस की वर्दी पहनकर कई व्यापारियों को लूट चुके है, जिस कारण सर्राफा बाजार में अन्य जिलों से आने वाले सर्राफा व्यापारियों ने आना बंद कर दिया है। व्यापारियों में दहशत का माहौल भी बना हुआ है। बाजार का काम भी ठप हो गया है।

पहचान बताना जरूरी

बदमाशों पर लगाम कसने के लिए एसएसपी मंजिल सैनी ने शहर सर्राफा व्यापार एसोसिएशन के पदाधिकारियों के साथ वार्ता की, जिसमें संयुक्त रूप से निर्णय लिया गया कि अब बिना पहचान बताए पुलिस की वर्दी में कोई भी सर्राफा व्यापारी की तलाशी नहीं लेगा। अगर कोई सर्राफा व्यापारी की पुलिस की वर्दी पहनकर तलाशी लेता पाया गया तो तुरंत ही सर्राफा व्यापारी पुलिस कंट्रोल रूम या पुलिस अधिकारी को सूचना देंगे।

पुलिस भी मिलेगी

साथ में यह भी तय किया गया कि अगर कोई सर्राफा व्यापारी बाहर से व्यापार करने के लिए आता है तो वह देहली गेट या कोतवाली थाने से सुरक्षा के लिए पुलिस बल ले सकता है।

------

सुरक्षा की दृष्टि से सर्राफा व्यापारियों के लिए यह कदम उठाए गए हैं। सर्राफा बाजार में बिना पहचान बताए कोई भी पुलिस की वर्दी पहनकर अगर तलाशी लेता है तो उसकी सूचना तुरंत ही पुलिस कंट्रोल रूम में दें।

-मंजिल सैनी, एसएसपी मेरठ

------

बदमाश पुलिस की वर्दी पहनकर घटना को अंजाम दे रहे हैं। सर्राफा व्यापारी पुलिस की वर्दी देखकर शोर भी नहीं मचाता है। बदमाश घटना को अंजाम देकर फरार हो जाते हैं, जिससे पुलिस बदनाम हो जाती है।

-लोकेश अग्रवाल, शहर सर्राफा व्यापार एसोसिएशन

------

सर्राफा बाजार में लूट की घटनाओं से सर्राफा व्यापारियों ने आना बंद कर दिया है। इसलिए यह पुलिस के साथ मिलकर यह कदम उठाया गया है।

-दिनेश रस्तोगी

महामंत्री, शहर सर्राफा व्यापार एसोसिएशन

------

पिछले कई दिनों से पुलिस से मांग की जा रही थी कि बाहर से आने वाले सर्राफ व्यापारी को सुरक्षा दी जाए। लेकिन अब पुलिस ने उनकी मांग मान ली है। इससे लूट की घटनाओं में लगाम लग जाएगी।

-मनोज गर्ग, अध्यक्ष

सर्राफ व्यापार एसोसिएशन नील गली

-------

सर्राफा व्यापारियों के साथ कई बार पुलिस की वर्दी पहनकर लूट हो चुकी है। इसलिए यह कदम उठाया गया है। पुलिस ने सर्राफ व्यापारियों का साथ देने का वायदा किया है।

-नवीन गुप्ता, अध्यक्ष संयुक्त व्यापार संघ मेरठ

पुलिस के नंबर

पुलिस कंट्रोल रूम - 9454401587, 100

एसएसपी - 9454400297

एसपी सिटी - 9454401099

सीओ कोतवाली - 9454401579

एसओ देहली गेट -9454403974

कोतवाली इंस्पेक्टर - 9454403983

मेरठ का सर्राफा बाजार

250 साल पुराना है सर्राफा बाजार

600 ज्वैलरी के शोरूम

20,000 आभूषण बनाने वाले कारीगर

2000 आभूषणों को सप्लाई करने वाले सप्लायर

30 करोड़ डेली का टर्नओवर

छह महीने में आठ वारदात

6 अगस्त 2017 : काशीपुर के सर्राफा कृष्ण अवतार से दस लाख का सोना लूटा।

30 जुलाई 2017 : लाला के बाजार मेंमुजफ्फरनगर के सर्राफ से बीस हजार लूटे।

25 जुलाई 2017 : सर्राफा बाजार में दो दुकानों में 20 लाख की चोरी।

15 जुलाई 2017 : बरेली निवासी मुकेश रस्तोगी से 20 लाख रुपये का सोना लूटा।

5 जुलाई 2017 : सर्राफ सुरेंद्र से 40 हजार की लूट।

18 मई 2017 : शास्त्रीनगर स्थित अरविंद शर्मा की सर्राफ की दुकान में डकैती

Posted By: Inextlive