आईएमएफ यानी अंतरराष्‍ट्रीय मुद्रा कोष का कहना है कि भारत और चीन की अर्थव्‍यव्‍स्‍था जितनी तेजी से बढ़ रही है उतनी ही तेजी से इन एशियाई देशों में वित्‍तीय असमानता बढ़ रही है। इन दोनों देशों में सबसे ज्‍यादा आर्थिक विषमताएं पनप गई है।


गरीबी में आई गिरावटआईएमएफ की रिपोर्ट के अनुसार भारत और चीन का आर्थिक विकास बहुत तेजी से हुआ है और इन दोनों देशों में गरीबी में भी काफी गिरावट आई है। लेकिन इसके साथ ही इन दोनों देशों में वित्तीय असमानता का स्तर भी काफी बढ़ चुका हैं। रिपोर्ट में कहा गया है कि बढ़ती अर्थव्यवस्था ने कई लाखों लोगों को गरीबी रेखा के दायरे से बाहर निकाला है लेकिन फिर भी इसमें समानता के साथ वृद्धि नजर नहीं आ रही हैं। इन दोनों देशों का विकास मॉडल समानता को स्थापित करने में सफल नहीं हो पा रहा हैं।किस वर्ग में बढ़ोतरी
आईएमएफ कि रिपोर्ट के अनुसार भारत और इंडोनेशिया अपनी जनसंख्या को ऊचें स्तर पर ले जाने के लिए अभी भी संघर्ष कर रहा है। वही चीन अपने शहरी इलाकों के मध्यम वर्ग में वित्तीय वृद्धि करने में सफल रहा है। रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि भारत में चीन के मुकाबले कम प्रांतीय विषमता है।

Posted By: Ruchi D Sharma