-फ्लैग पोस्ट से मजदूरों ने उतारा राष्ट्रध्वज

-तिरंगे को उतारे जाने को लेकर बना तमाशा

RANCHI: आखिरकार पहाड़ी मंदिर से गुरुवार को तिरंगा नीचे उतार लिया गया। मौके पर पुलिस बल के साथ रांची सदर एसडीओ आदित्य कुमार व मंदिर कमिटी के सचिव मौजूद थे। तिरंगे को उतारे जाने के बाद एसडीओ उसे बोरे में भर कर ले गए।

युवक ने काटा बवाल

इससे पहले तिरंगा को उतारे जाने को लेकर जमकर तमाशा हुआ। पहले से ही फटे हुए तिरंगे को मजदूरों द्वारा जबरन उतारे जाने से गुस्साए राष्ट्रीय युवा शक्ति संगठन के एक युवक प्रदीप सिंह मंच पर चढ़ गए। एक घंटे तक मंच पर बवाल काटा। इसका कहना था कि झंडा को खींच कर क्यों उतारा गया। झंडा का फटा हुआ हिस्सा पोल पर अटक हुआ है। जब इस झंडे को सम्मान पूर्वक फहराया गया था, तो इसे काम कर रहे मजदूर कैसे उतार सकते हैं। जब फहराए जाने के समय पूरे मंदिर कमिटी के पदाधिकारी थे, तो इसे उतारे जाने के समय वे मौजूद क्यों नहीं है। इस तरह तिरंगे का अपमान बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। तिरंगे के अपमान को लेकर लोगों में उबाल है।

Posted By: Inextlive