- डीजी ऑफिस से कोरोनेशन हॉस्पिटल को मशीन और इक्विपमेंट उपलब्ध कराने के आदेश

देहरादून,

कोरोनेशन हॉस्पिटल में अब सिटी स्कैन की सुविधा भी मिलने जा रही है। हॉस्पिटल की पैथोलॉजी लैब को हाईटेक बनाने की तैयारी शुरू हो चुकी है। इसके लिए डीजी ऑफिस की ओर से कोरोनेशन हॉस्पिटल में फुली ऑटोमेटेड बॉयोकैमिस्ट्री एनालाइजर मशीन की परमिशन भी दी गई है। डीजी हेल्थ आरके पांडे ने सीएसआर के अ‌र्न्तगत इन सभी सुविधाओं को उपलब्ध कराने के आदेश दिए हैं।

सुविधाएं बढ़ाई जाएंगी

देहरादून में डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल की कमी को पूरा करने के लिए स्वास्थ्य विभाग की ओर से एक और पहल की गई है। कोरोनेशन और गांधी आई हॉस्पिटल को मिलाकर डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल बनाया जा रहा है। इसी के तहत कोरोनेशन हॉस्पिटल में पैथोलॉजी और रेडियोलॉजी विभाग में जिन सुविधाओं की कमी है। उन्हें दुरस्त किया जा रहा है। इसके लिए कोरोनेशन हॉस्पिटल में नई मशीनें और सामान उपलब्ध कराने की प्रोसेस शुरू कर दी गई है। कोरोनेशन हॉस्पिटल में वर्तमान में सीटी स्कैन और एमआरआई की सुविधा नहीं है। ऐसे में अब स्वास्थ्य विभाग हॉस्पिटल में इन सुविधाओं को भी मुहैया कराने जा रहा है। सबसे पहले सीटी स्कैन मशीन लगाई जाएगी। कोरोनेशन हॉस्पिटल में 16 स्लाइस की सीटी स्कैन मशीन लगाई जा रही है। इसके साथ ही फुली ऑटोमेटेड बॉयोकैमिस्ट्री एनालाइजर, सेल काउंटर 5 पार्ट, याग लेजर, डिफिब्रिबिलेशन, एक सेंट्रल ओपीडी रजिस्ट्रेशन काउंटर और एक हजार लीटर रेफ्रिजरेटर हॉस्पिटल को मिलने जा रहे हैं। कोरोनेशन हॉस्पिटल के सीनियर पैथोलॉजिस्ट डॉ। जेपी नौटियाल ने बताया कि सीटी स्कैन और फुली ऑटोमेटेड बॉयोकैमिस्ट्री एनालाइजर मशीन लग जाने से मरीजों को कई सुविधाएं मिल जाएंगी। फुली ऑटोमेटेड बॉयोकेमिस्ट्री एनालाइजर मशीन से एक बार में ही कई सैंपल की जांचे हो सकती है।

Posted By: Inextlive