फोटो -11-12-

-ढाबे पर खाना खाने के लिए रुके थे ट्रक डाईवर और क्लीनर

-ट्रक के अंदर ही बैठा ही रह गया था ट्रक क्लीनर शराफत

BAHADRABAD : बहादराबाद में ढाबे के बाहर खड़े हुए ट्रक में उस समय आग लग गई जब हाईटेंशन का तार टूट कर नीचे गिर पड़ा। ट्रक पर हाईटेंशन तार गिरने से उसमें बैठे क्लीनर को करंट लगने पर उसकी मौके पर मौत हो गई। ट्रक के पहियों में लगी आग से अफरा तफरी मच गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव का पंचनामा भरने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

टूटकर गिरा हाईटेंशन तार

पुलिस के अनुसार सोमवार रात्रि में सिडकुल की फैक्ट्री में ट्रक चालक व क्लीनर रामपुर यूपी से सामान लेकर आये थे। सामन उतारने के बाद वह मंगलवार को बहादराबाद में एक ढाबे पर खाना खाने के लिए आये थे। ट्रक ढाबे के बाहर खड़ा करने के बाद चालक मोहम्मद जहांगीर निवासी रामपुर यूपी तो ढाबे पर चला गया। जबकि क्लीनर शराफत ट्रक में ही बैठा रहा इस बीच उपर से जा रहे हाईटेंशन का तार टूटकर नीचे गिरा और ट्रक के पहियों में आग लग गई। उसके बाद ट्रक में बैठे क्लीनर मोहम्मद शराफत उम्र फ्ब् पुत्र मोहम्मद एम हसन निवासी शेर घाटी जिला गया बिहार को करंट लगा तो उसकी भी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची ओर मृतक के शव का पंचायत नामा भरने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थानाध्यक्ष राजीव रौथान ने बताया कि यदि समय पर आग को नही देखा जाता तो ट्रक भी पुरी तरह से जलकर राख हो सकता था।

Posted By: Inextlive