अमेरिका में राष्‍ट्रपति पद के लिए डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्‍मीदवार हिलेरी क्‍लिंटन को रिपब्‍लिकन उम्‍मीदवार डोनाल्‍ड ट्रंप एक ढीली तोप के जैसे लगते हें और उनका मानना है कि वे एक गैर भरोसेमंद इंसान है जो अमेरिकी जनता का विश्‍वास जीतने के योग्‍य नहीं है।


कभी भी कर सकते हैं मिस फायर


अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में डेमोक्रेटिक पार्टी की तरफ से राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार हिलेरी क्लिंटन ने रिपब्लिकन पार्टी की तरफ से राष्ट्रपति पद की दावेदारी हासिल करने की रेस में सबसे आगे चल रहे डोनाल्ड ट्रंप पर तंज कसते हुए लूज कैनन यानी ढीली तोप कहा है। हिलेरी क्लिंटन ने कहा कि उन्हें नहीं लगता कि अमेरिकी जनता गैर भरोसेमंद व्यक्ति पर भरोसा करेगी। एक अंग्रेजी अखबार की खबर के मुताबिक हिलेरी ने ट्रम्प की तुलना ऐसी तोप से की है जो कभी भी मिसफायर कर सकती है। हिलेरी ने ये भी कहा है कि ट्रम्प भरोसेमंद कैंडिडेट नहीं हैं। साथ ही एक अंग्रेजी समाचार चैनल को दिए इंटरव्यू में हिलेरी क्लिंटन ने कहा कि जब आप अमेरिकी राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव लड़ रहे हों तो आपको अपनी पॉलिसी पर विशेष बात करनी चाहिए। उन्होंने परमाणु और गर्भपात को लेकर ट्रंप के दिए बयानों पर उनकी निंदा भी की।सशक्त हो रही है ट्रंप की दावेदारी

इस बीच बतौर रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप की दावेदारी मजबूत होती जा रही है। क्योंकि पहले ट्रेड क्रूज ने अपना नाम वापस लिया और अब एक और उम्मीदवार ओहायो के गवर्नर के तौर पर ख़ासे लोकप्रिय रहे जॉन कासिच भी मैदान से हट गए हैं। कासिच वो ओहायो राज्य के अलावा कहीं भी प्राइमरी चुनाव नहीं जीत पाए। साथ ही उनके धुर विरोधी रहे ल्यूसियाना के पूर्व गर्वनर भारतीय मूल के अमेरिकी नागरिक बॉबी जिंदल ने कहा है कि जिंदल ने कहा है कि अगर ट्रंप पार्टी की ओर से राष्ट्रपति पद के उम्मदीवार बनाए जाते हैं तो न चाहते हुए भी उन्हें ट्रंप को वोट करना होगा। पहले जिंदल ने ट्रंप को ‘अहंकारी’ और ‘खतरनाक’ बताया था लेकिन अब उनका कहना है कि वह ट्रंप के लिए मतदान करेंगे। क्योंकि वे मानते हैं कि ट्रंप डोमोक्रेटिक उम्मीदवार हिलेरी क्लिंटन से अच्छे हैं। हालाकि रिपब्लिकन पार्टी में डोनल्ड ट्रंप को समर्थन देने के मुद्दे पर दो फाड़ नजर आ रही है। कुछ नेताओं ने सोशल मीडिया पर अपनी सदस्यता छोड़ने का एलान किया है और कुछ ने विरोध में अपना वोटिंग रजिस्ट्रेशन फॉर्म तक जला दिया है।

inextlive from World News Desk

Posted By: Molly Seth