कोरोना वायरस महामारी संकट के बीच हिमाचल प्रदेश सरकार ने एक बड़ा फैसला किया है। यहां पर आगामी 31 मई तक कर्फ्यू लागू रहेगा।

शिमला (हिमाचल प्रदेश) (एएनआई)। देश में कोरोना वायरस के चलते लाॅकडाउन की अवधि अब 31 मई तक बढ़ गई है। वहीं इस दाैरान हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा है कि राज्य में लगाया गया कर्फ्यू 31 मई तक जारी रहेगा। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि कोरोना वायरस की वजह से लॉकडाउन 4.0 सोमवार, 18 मई से शुरू हो रहा है। ऐसे में इस दाैरान हमने फैसला किया है कि हम हिमाचल प्रदेश में कर्फ्यू को 31 मई तक जारी रखेंगे। राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने रविवार को कहा कि हिमाचल प्रदेश में एक और व्यक्ति का कोरोना वायरस टेस्ट पाॅजिटिव निकला है।

हिमाचल प्रदेश में कोरोना वायरस के कुल मामलों की संख्या 78

राज्य स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि राज्य में कोरोना वायरस के एक नए पाॅजिटिव के साथ आज हिमाचल प्रदेश में कुल मामलों की संख्या 78 है। 78 मामलों में से, 31 सक्रिय केस हैं। वहीं 40 लोग इस बीमारी से ठीक हुए हैं। वहीं चार पलायन कर चुके हैं और तीन मरीजों की माैत हो चुकी है। केंद्र सरकार ने रविवार को चल रहे राष्ट्रव्यापी लाॅकडाउन को 31 मई तक बढ़ा दिया। हालांकि इस लाॅकडाउन में काफी छूट दी गई है। सोमवार को देश में कोरोना वायरस के मामले 96,169 पहुंच गए हैं।

Posted By: Shweta Mishra