अक्‍सर देखा जाता है क‍ि कुछ नेता जनता के साथ अपना र‍िश्‍ता ही भूल जाते हैं जि‍स जनता ने उन्‍हें चुना वे इसी के साथ दुर्व्‍यव्‍हार पर अमादा हो जाते हैं। हाल ही में ही शिमला में एक मह‍िला व‍िधायक ने एक महिला पुल‍िस कर्मी को थप्‍पड़ जड़ द‍िया। हालांक‍ि उसे इसकी काफी मंहगी कीमत चुकानी पड़ी। पलट कर थप्‍पड़ खाने के बाद उन्‍हें माफी भी मांगनी पड़ी। इन नेताओं ने भी सहा थप्‍पड़ का दर्द...


राहुल गांधी ने की कड़ी निंदाहाल ही में राहुल गांधी कांग्रेस की हार की समीक्षा करने शिमला पहुंचे। इस दौरान कांग्रेस दफ्तर के पास भीड़ को काबू करने के लिए पुलिस कर्मी तैनात थे। इस दौरान पार्टी महासचिव और डलहौजी से विधायक आशा कुमारी आशा कुमारी ने उसे थप्पड़ जड़ दिया। बदले में महिला कांस्टेबल ने भी आशा कुमारी को थप्पड़ जड़ दिया। इसके जवाब में फिर आशा कुमारी ने थप्पड़ जड़ा। ऐसे में जब यह मामला कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को पता चला तो उन्होंने विधायक के इस कृत्य की निंदा की। इसके बाद महिला विधायक ने उस महिला पुलिस कर्मी से माफी मांगी। अरविंद केजरीवाल का नाम भी शामिल


नेताओं के थप्पड़ खाने के मामले में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का नाम भी शामिल हो चुका है। अप्रैल 2014 में दिल्ली के सुल्तानपुरी इलाके में रोड शो के दौरान केजरीवाल को एक ऑटो ड्रॉइवर ने थप्पड़ जड़ दिया था। पवार भी थप्पड़ खाने वालों की लिस्ट में

एनसीपी अध्यक्ष और यूपीए सरकार में मंत्री रहे शरद पवार भी थप्पड़ खाने वालों की लिस्ट में शामिल हैं। शरद पवार जब एक सभा से निकल रहे थे, तभी पीछे से आए एक सिख युवक ने पवार के गाल पर जोरदार थप्पड़ रसीद दिया। थप्पड़ इतना जोरदार था कि शरद पवार लड़खड़ा गए।  लापरवाही का आलम: UP लापरवाही का आलम: UP के इन हॉस्पिटल्स में MRI मशीनों में इंसानों की जगह हो रही सिलेंडर व पिस्टल की स्कैनिंग

Posted By: Shweta Mishra