हिमाचल प्रदेश के किन्नौर के भूस्खलन स्थल से बरामद लाशों की संख्या 13 हो गई है। क्षेत्र में एक और भूस्खलन के कारण कल रात बचाव अभियान रोक दिया गया था और गुरुवार तड़के साढ़े तीन बजे फिर से शुरू हुआ और यह जारी है।पीएम माेदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने हिमाचल प्रदेश सीएम जयराम ठाकुर से बात की है।

शिमला (आईएएनएस)। हिमाचल प्रदेश के किन्नौर जिले में बड़े पैमाने पर भूस्खलन के बाद 500 मीटर गहरी खाई में गिरी बस का मलबा गुरुवार सुबह बरामद कर लिया गया। मलबे से ढके 200 मीटर के दायरे में फंसे 20 से अधिक लोगों को निकालने के लिए कई एजेंसियों की मदद से बचाव अभियान जारी है। मंगलवार को राज्य की राजधानी से लगभग 180 किलोमीटर दूर निगुलसारी के पास शिमला-रिकांग पियो राजमार्ग के एक हिस्से पर हुए भूस्खलन में एक ट्रक और एक राज्य रोडवेज बस और अन्य वाहन दब गए थे। राज्य आपदा प्रबंधन निदेशक सुदेश कुमार मोख्ता ने आईएएनएस को बताया कि 15 लोगों को बचा लिया गया है और 13 शव बरामद किए गए हैं। उन्होंने कहा कि राजमार्ग अभी भी यातायात के लिए बंद है।

Landslide in Kinnaur, Himachal Pradesh | 13 people have been rescued safely & 10 others have died. A bus, a bolero & its passengers are not found under the debris & are still untraceable. Rescue operation has been suspended for today & will resume tomorrow morning: State Govt pic.twitter.com/GWsMEpDZaI

— ANI (@ANI) August 11, 2021


बस शिमला के रास्ते रेकांग पियो से हरिद्वार जा रही थी
वहीं स्थानीय विधायक जगत सिंह नेगी ने घटनास्थल का दौरा किया और आईटीबीपी, स्थानीय अधिकारियों, सेना और राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ) के बचाव अभियान का भी निरीक्षण किया। हिमाचल सड़क परिवहन निगम की बस शिमला के रास्ते रेकांग पियो से हरिद्वार जा रही थी। इसका चालक और परिचालक बाल-बाल बच गए। लापता बस यात्रियों के परिजनों ने उनके ठिकाने के बारे में जानने के लिए स्थानीय अधिकारियों से संपर्क किया। ज्यादातर पीड़ित किन्नौर जिले के हैं। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक आपदा से ठीक पहले कुछ पत्थर लुढ़कने लगे।

Himachal Pradesh | Another body has been recovered from the landslide site at Kinnaur. Death toll rises to 12.
"We have located the remnants of the bus and a body has been recovered," says Dharmender Thakur, Deputy Commandant, ITBP pic.twitter.com/0GIv55oDbA

— ANI (@ANI) August 12, 2021


पीएम माेदी और केंद्रीय गृह मंत्री ने सीएम से की बात
प्रत्यक्षदर्शियों ने कहा कि बुरी तरह क्षतिग्रस्त बस से पीड़ितों को निकालने में प्रशासन को काफी मशक्कत करनी पड़ी। बचावकर्मियों को पहाड़ पर चढ़ने और शवों को लाने में घंटों लग गए। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मंगलवार को बारिश और बार-बार भूस्खलन होने से भी बचाव अभियान में बाधा आई। किन्नौर राज्य के सबसे दूरस्थ स्थानों में से एक है और जिले में यात्री बसों की कमी के कारण वाहनों में भीड़भाड़ होती है।पीएम माेदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने हिमाचल प्रदेश सीएम जयराम ठाकुर से बात की और उन्हें हर संभव मदद का आश्वासन दिया है।

Posted By: Shweta Mishra