DEHRADUN: देहरादून एरीना एमेच्योर टी-20 कप टूर्नामेंट में हिमालयन क्रिकेट एकेडमी ने जीएनसीसी सुपरस्टार्स को 54 रन से और दून डिफेंस एकेडमी ने जल शक्ति इंजीनियर्स को 12 रन से हराकर अगले दौर में प्रवेश किया।

हिमालयन एकेडमी ने बनाए 151 रन

राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे टूर्नामेंट में वेडनसडे को जीएनसीसी सुपरस्टार्स व हिमालयन क्रिकेट एकेडमी के बीच पहला मैच खेला गया। हिमालयन एकेडमी ने पहले खेलते हुए चार विकेट खोकर 151 रन बनाए। विजय सिंह ने 60 व वैभव शर्मा ने नाबाद 17 रन बनाए। जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी जीएनसीसी सुपरस्टार्स की टीम 15 ओवर में 95 रन बनाकर सिमट गई। विकास अरोड़ा ने 42 रन का योगदान दिया। दूसरा मैच जल शक्ति इंजीनियर्स व दून डिफेंस एकेडमी के बीच खेला गया। जल शक्ति इंजीनियर्स ने पहले खेलते हुए निर्धारित 20 ओवर में पांच विकेट खोकर 163 रन बनाए। मनोज बिष्ट ने 29, नितिन ने 37 व देवराज तोमर ने नाबाद 55 रन की पारी खेली। दून डिफेंस एकेडमी के अंबरीश कुमार ने दो विकेट चटकाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी दून डिफेंस एकेडमी ने 17 ओवर में छह विकेट खोकर 152 रन बना लिए थे कि तभी बारिश शुरू हो गई। इसके चलते आगे का मैच नहीं हो सका। अंपायरों ने बेहतर रन औसत के आधार पर दून डिफेंस एकेडमी को 12 रन से विजेता घोषित कर दिया। टीम के लिए पारितोष वैद्य ने 46 व रवि नेगी ने 32 रन बनाए।

Posted By: Inextlive