- जौलीग्रांट एयरपोर्ट से लेकर मसूरी तक फ्लीट रिहर्सल पूरी

>DEHRADUN/MUSSOORIE: 28 जुलाई को मसूरी में होने वाले हिमालयी राज्यों के मुख्यमंत्रियों की बैठक की तैयारियां को फाइनल टच दिया जा रहा है। तैयारियां जोरों पर हैं। हिमालयन कॉन्क्लेव का आयोजन मसूरी के लाइब्रेरी बाजार क्षेत्र के होटल सेवॉय में होना है। इसके लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। होटल को पुलिस व पैरामिलिट्री फोर्सेस ने सुरक्षा के लिहाज से कब्जे में ले लिया है। इधर, फ्राइडे को पुलिस द्वारा जौलीग्रांट एयरपोर्ट-थानो रोड-रायपुर से सेवॉय होटल मसूरी तक फ्लीट रिहर्सल किया गया। सुरक्षा व्यवस्था में कहीं कोई चूक न रहे, पूरे होटल को अभेद बनाया गया है।

सेवॉय होटल बना अभेद

पुलिस अधिकारी आयोजन स्थल सेवॉय होटल के चारों ओर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर दिन-रात जुटे हुए हैं। जबकि नगर पालिका प्रशासन सिटी की सफाई व्यवस्था चाक चौबंद करने में जुटा है। गांधी चौक पर लंबे समय से बंद पड़ा फुव्वारे का ब्यूटिफिकेशन करने के बाद चालू कर दिया गया है। जबकि कॉन्क्लेव में आने वाले मेहमानों के आगमन पर उनके वेलकम के लिए आईटीबीपी का बैंड तैनात है। बैंड ने फ्राइडे को अपनी प्रजेंटेशन से पहले रिहर्सल किया। इसके अलावा फुलप्रूफ सिक्योरिटी के लिहाज से बम निरोधक दस्ते ने पूरे सेवॉय होटल कैंपस के चारों ओर चप्पे-चप्पे की जांच पड़ताल की। यहां पहुंचे डीआईजी सुरक्षा करण सिंह नगनियाल ने बताया कि पुलिस द्वारा सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद कर ली गई है। जौलीग्रांट एयरपोर्ट से मसूरी तक पूरे सड़क मार्ग में पुलिस फोर्स तैनात की गई है। काफिले में कोई बाधा न पहुंचे, इसके लिए विशेष प्रबंध किए गये हैं। लेकिन आम जनता को कोई परेशानी न हो, इसका भी ध्यान रखा गया है।

ये मेहमान पहुंचेंगे

- वित्तमंत्री निर्मला सीतारमन

- 15वें वित्त आयोग चैयरमैन एनके सिंह

- मेघालय के सीएम सीके संगमा

- हिमाचल के सीएम जयराम ठाकुर

- अरूणाचल के सीएम चॉवना मिन

- नागालैण्ड के सीएम निफ्यू रियो

- मिजोरम में सीएम टीजे ललनुनतुवांगा

- त्रिपुरा के सीएम विप्लव कुमार देब

- मणिपुर के सीएम एन बिरेन सिंह

- उत्तराखंड के सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत

- जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल के सलाहकार केके शर्मा

- प्रधानमंत्री के एडिशनल प्रिंसिपल सेक्रेटरी पीके मिश्रा

- भारत सरकार एनडीएमए मेंबर कमल किशोर

- भारत सरकार नीति आयोग वाइस चैयरमैन डा। राजीव कुमार

- भारत सरकार सचिव जलशक्ति मंत्रालय परमेश्वरन अय्यर

- सिक्किम के सीएम के प्रतिनिधि डा। महिंद्रा पी लामा

- आईआईएफएम की प्रोफेसर मधु वर्मा।

Posted By: Inextlive