रांची: बिहार हिंदी साहित्य सम्मेलन की ओर से पटना में आयोजित भव्य कार्यक्रम में रांची के साहित्यकार हिमकर श्याम को शताब्दी सम्मान से विभूषित किया गया. हरियाणा के गवर्नर सत्यदेव नारायण आर्य के हाथों उन्हें प्रशस्ति पत्र व अंग वस्त्र प्रदान किया गया. हिमकर श्याम पत्रकारिता से भी संबद्ध रहे हैं. भारत के सभी राज्यों से चुने गए सौ हिंदी सेवी साहित्यकारों का सम्मान समारोह अनिल सुलभ की अध्यक्षता में हुआ. इस अवसर पर सम्मेलन के सभागार में अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का भी आयोजन किया गया. इसक अध्यक्षता प्रसिद्ध कवि सुरेश नीरव ने की. कविता पाठ करने वालों में डॉ. अशोक अंजुम, डॉ. शंकर प्रसाद, डॉ. शंभू सिंह, पुरुषोत्तम नारायण सिंह, एन पी श्रीवास्तव शामिल रहे. हिमकर श्याम ने अपनी गजल दूर रहती भी कैसे दिलवर से मल गई है नदी समुंदर से को पेश कर वाहवाही बटोरी.

Posted By: Prabhat Gopal Jha