GORAKHPUR : हिंदी दिवस पर स्कूल और कॉलेजेज समेत कई स्थानों पर मनाया गया. हिंदी ने आजादी से पहले और बाद भी देश के लोगों का एकता के सूत्र में बांध है. यह बातें हिंदी दिवस पर आयोजित प्रोग्राम के दौरान जय प्रकाश ओझा ने कहीं. वह बतौर चीफ गेस्ट राम गुलाम राय शिक्षण प्रशिक्षण महाविद्यालय में मौजूद थे. उन्होंने 'भारतीय लोक जीवन परम्परा मे हिंदी' टॉपिक पर अपने विचार रखे. कार्यक्रम की अध्यक्षता मंजूलिका श्रीवास्तव ने की. कार्यक्रम का संचालन अन्विता तिवारी और शिखा त्रिपाठी ने किया. आभार ज्ञापन कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. विनय कुमार मिश्र ने किया. वहीं विद्या मंदिर शिक्षण संस्थान में हिंदी दिवस पर सेमिनार ऑर्गेनाइज किया गया. इसमें बतौर चीफ गेस्ट डीडीयू हिंदी डिपार्टमेंट के प्रोफेसर डॉ. गणेश पांडेय रहे. प्रोग्राम की अध्यक्षता साहित्यकार संजय त्रिपाठी ने की. इस दौरान प्रिंसिपल बृजेश मणि मिश्र ने भी मौजूद लोगों को हिंदी का महत्व समझाया. इस दौरान स्मिता दास विजय रंजन प्रवीण दूबे केशव प्रसाद ज्योत्सना राय आदि मौजूद रहे.


एमपीपीजी में मना हिंदी दिवसमहाराणा प्रताप पीजी कॉलेज जंगल धूसड़ में भी हिंदी दिवस मनाया गया। इसमें एनएसएस के सहयोग से एक लेक्चर भी ऑर्गेनाइज किया गया जो भाषा, संविधान और रोजगार, हिंदी के विशेष संदर्भ में' टॉपिक पर ऑर्गेनाइज था। प्रोग्राम की अध्यक्षता इंग्लिश लिटरेटचर के साहित्यकार प्रो। अमर सिंह रहे। मुख्य वक्ता एनईआर के मुख्य राजभाषा अधिकारी रणविजय सिंह रहे।

Posted By: Inextlive