Police in Hyderabad Monday arrested spiritual leader Swami Kamlananda Bharati for allegedly making a hate speech against Muslims. The police arrested him in Srisailam about 250 km from Hyderabad.

आंध्र प्रदेश के हिंदू नेता स्वामी कमलानंद भारती को अकबरउद्दीन ओवैसी के खिलाफ भड़काऊ भाषण देने के आरोप में अरेस्ट किया है. स्वामी कमलानंद पर ओवैसी के भाषण के बाद मुसलमानों के खिलाफ भड़काऊ भाषण देने के आरोप में मामला दर्ज किया गया था. सोमवार को जानकारी देते हुए आंध्र प्रदेश पुलिस ने बताया कि स्वामी कमलानंद को रविवार देर रात श्रीसैलम से गिरफ्तार किया गया था. स्वामी को सोमवार को मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया गया जहां से उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

औवैसी सपोटर्स ने दर्ज कराया मामला
स्वामी के खिलाफ ओल्ड सिटी के मीर चौक और दबीरपुरा में मामला दर्ज करवाया गया था. अकबरउद्दीन ओवैसी के कुछ समर्थकों ने स्वामी के खिलाफ शिकायत दी थी जिस पर मामला दर्ज किया गया. संडे नाइट हैदराबाद पुलिस की स्पेशल इंवेस्टीगेशन टीम ने स्वामी कलमानंद को हिरासत में ले लिया था.  गौरतलब है कि हिंदू देवालय परिरक्षना समीति के अध्यक्ष स्वामी कमलानंद भारती ने 8 जनवरी को एक भाषण में ओवैसी और मुसलमानों के खिलाफ भड़काऊ भाषण दिया था.

हिंदू संगठनों ने किया विरोध
कमलानंद भारती मजलिस-इत्तेहाद-ए-मुसलेमीन के विधायक अकबरउद्दीन ओवैसी के खिलाफ आयोजित एक रैली में बोल रहे थे. गौरतलब है कि अकबरउद्दीन ओवैसी को लास्ट वीक अरेस्ट किया गया था. वह इस समय आदिलाबाद जेल में बंद हैं. कमलानंद की गिरफ्तारी की विश्व हिंदू परिषद एवं अन्य हिंदूवादी संगठनों ने आलोचना की है. हिंदू संगठनों का कहना है कि स्वामी को मकर संक्राति के अवसर पर गिरफ्तार किया गया है. स्वामी मकर संक्राति की पूजा करने के लिए श्रीसैलम गए थे.

Posted By: Garima Shukla