हिंदुजा परिवार को यूके में सबसे धनी एशियाई का रुतबा हासिल हुआ है। यूके की एशियन मीडिया ग्रुप एएमजी की 'एशियन रिच लिस्‍ट' में वे 2021 अरब रुपये से ज्‍यादा नेटवर्थ के साथ लगातार 5वें साल पहले नंबर पर बने हुए हैं। वहीं एएमजी ने आईसीआईसीआई बैंक को एशियन बिजनेस बैंक ऑफ द ईयर का खिताब ने नवाजा है।


स्टील किंग लक्ष्मी निवास मित्तल दूसरे नंबर परलंदन (प्रेट्र)। हिंदुजा परिवार का कारोबार पांचों महाद्वीप में फैला हुआ है। यह कारोबार चार भाई और उनके बच्चे मिलकर चलाते हैं। इस कारोबारी समूह में 10 वर्टीकल्स हैं जो अलग-अलग सेक्टर में बिजनेस करते हैं। एएमजी की एशियन रिच लिस्ट में इस्पात कारोबार के बेताज बादशाह लक्ष्मी निवास मित्तल 1286 अरब रुपये की नेटवर्थ के साथ दूसरे पायदान पर हैं। तीसरे पायदान पर भी एक भारतीय कारोबारी ही हैं। पेट्रोकेमिकल और कपड़ा कारोबार की कंपनी इंडोरमा कॉरपोरेशन के संस्थापक व चेयरमैन श्रीप्रकाश लोहिया 468 अरब रुपये की नेटवर्थ के साथ वे मित्तल के बाद इस सूची में हैं।आईसीआईसीआई बैंक एशिया में सर्वश्रेष्ठ बिजनेस बैंक
इसके अलावा आईसीआईसीआई बैंक को एशियन बिजनेस बैंक ऑफ द ईयर का अवार्ड मिला। होटल कारोबारी जोगिन्दर सेंगर को बिजनेसमैन ऑफ द ईयर के खिताब से नवाजा गया। शामिल ठकरार को रेस्टोरेंट ऑफ द ईयर चुना गया। उन्हें यह सम्मान उनके यूके में ढिशूम नाम से भारतीय रेस्टोरेंट की चेन के लिए दिया गया है। एएमजी के ग्रुप मैनेजिंग एडिटर कल्पेश सोलंकी ने कहा कि इन कारोबारियों का हौसला न सिर्फ अर्थव्यवस्था में जान फूंकता है बल्कि समाज की अगली पीढ़ी के युवा कारोबारियों में उत्साह का भी संचार करता है। उनकी इस भावना से अर्थव्यवस्था को रफ्तार तो मिलता ही है साथ ही ये पारिवारिक मूल्यों के साथ रोजगार के मौके भी पैदा करते हैं।टॉप 10 एशियाई रिच की कुल नेटवर्थ 4984 अरब रुपयेइस साल यूके में रहने वाले 101 अमीरों को सूची में स्थान दिया गया है। उनकी कुल नेटवर्थ जोड़ दी जाए तो यह रकम 7368 अरब रुपये से ज्यादा ही बैठती है। एशियन रिच लिस्ट में शामिल टॉप 10 अमीरों की नेटवर्थ जोड़ दी जाए तो वह 4984 अरब रुपये से ज्यादा है। यह रकम 101 अमीरों की कुल नेटवर्थ का 68 फीसदी है। एएमजी के कार्यकारी शैलेष सोलंकी ने कहा कि यह सूची यह बताने के लिए काफी है कि एशियाई कारोबारियों की यूके में क्या महत्व है। अर्थव्यवस्था की तमाम चुनौतियों के बावजूद एशियाई कारोबारियों ने अवसरों का फायदा उठाकर तेजी से पूंजी अर्जित की। यह कहीं भी कारोबारियों के लिए एक नजीर और प्रेरणा का स्रोत है।

Posted By: Satyendra Kumar Singh