पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों पर हो रहे अत्याचार से तंग आकर भारत से शरण मांगने वाले पाकिस्तान के पूर्व विधायक बलदेव कुमार ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि पाकिस्तान में हिंदुओं और सिखों पर बहुत अत्याचार किया जा रहा है।


नई दिल्ली (एएनआई)। पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों पर हो रहे अत्याचार को लेकर भारत में शरण मांग रहे प्रधानमंत्री इमरान खान की पार्टी 'पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ' के पूर्व विधायक बलदेव कुमार ने पड़ोसी मुल्क के बारे में बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने मंगलवार को बताया पाकिस्तान हिंदुओं और सिखों पर बहुत अत्याचार किया जा रहा है। इसके साथ बलदेव ने यह भी कहा कि पाकिस्तान में मुस्लिम भी सुरक्षित नहीं हैं क्योंकि देश में कई परेशानियों के साथ जीना पड़ता है।पाकिस्तान को किया बेनकाब
बलदेव कुमार ने एएनआई को बताया, 'केवल अल्पसंख्यक ही नहीं बल्कि मुस्लिम भी वहां (पाकिस्तान) सुरक्षित नहीं हैं। हम पाकिस्तान में बहुत मुश्किलों के साथ जी रहे हैं। मैं भारत सरकार से अनुरोध करता हूं कि वह मुझे यहां शरण दे। मैं वापस नहीं जाऊंगा।' बलदेव की मांगों ने पाकिस्तान को एक बार फिर से बेनकाब कर दिया है। इससे यह पता चलता है कि पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों पर कितना जुल्म किया जाता है। झूठे केस में चलाया जा रहा है मुकदमा


बता दें कि बलदेव कुमार ने पाकिस्तान में खैबर पख्तूनख्वा के बारिकोट विधानसभा का नेतृत्व किया है। बलदेव अपने पूरे परिवार के साथ भारत आ गए हैं और सरकार से शरण की मांग कर रहे हैं। 43 वर्षीय बलदेव अब पाकिस्तान नहीं लौटना चाहते हैं और उन्होंने आरोप लगाया है कि पाकिस्तान में हिंदुओं और सिखों सहित अल्पसंख्यकों पर झूठे केस में मुकदमा चलाया जा रहा है।  UNHR में पाकिस्तान को बेनकाब करने की भारत की तैयारीपीएम मोदी को कुछ करना चाहिए बलदेव ने कहा, 'भारत सरकार को एक पैकेज की घोषणा करनी चाहिए ताकि पाकिस्तान में रहने वाले हिंदू और सिख परिवार यहां आ सकें। मैं चाहता हूं कि मोदी साहब उनके लिए कुछ करें। वहां उन्हें प्रताड़ित किया जाता है।'

Posted By: Mukul Kumar