Hindustan Copper Ltd : हिन्दुस्तान कॉपर लिमिटेड ने 161 पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इन पदों पर आवेदन के लिए अभ्यर्थी की उम्र सीमा 30 वर्ष होनी चाहिए। इसके अलावा कई अन्य संस्थानों ने भी अपने यहां वैकेंसी निकाली है।


कानपुर (फीचर डेस्क)। Hindustan Coper Ltd : देश भर में सरकारी और प्रतिष्ठित संस्थानों में नौकरियों के लिए रोजाना हमारी न्यूज वेबसाइट inextlive Job Junction पर आते रहें। हिन्दुस्तान कॉपर लिमिटेड में 161 पद खाली हैं। वहीं सीएफटीआरआई ने भी 31 पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इसके अलावा एफएसएसएआई और आईआईटी,खडगपुर में भी वैकेंसी है। आइए इनके बारे में अधिक जानें...161 पद, हिन्दुस्तान कॉपर लिमिटेड Post: टे्रड एप्रेंटिस Age: 18-30 साल मैक्सिममEducational qualification: कंडीडेट्स के पास रेलिवेंट डिसिप्लिन में आईटीआई का डिप्लोमा होना चाहिए। डिटेल्स के लिए नोटिफिकेशन जरूर चेक करें।Selection process: कंडीडेट्स का सिलेक्शन मेरिट लिस्ट के बेसिस पर होगा।Last date to apply: 15-02-2020For details:https://www.hindustancopper.com31 पद, सीएफटीआरआईPost: सीनियर साइंटिस्ट व अन्य Age: 45 साल मैक्सिमम


Educational qualification: कंडीडेट्स के पास रेलिवेंट डिसिप्लिन में बीई/बीटेक/एमई/एमटेक/पीएचडी की डिग्री होनी चाहिए। डिटेल्स के लिए नोटिफिकेशन चेक करें।Selection process: कंडीडेट्स का सिलेक्शन स्क्रीनिंग टेस्ट, रिटेन टेस्ट व इंटरव्यू के बेसिस पर होगा।Last date to apply: 06-02-2020For details:https://www.cftri.res.in26 पद, एफएसएसएआईPost: सीनियर फैलो व जूनियर फैलो Age: 35 साल मैक्सिममEducational qualification: कंडीडेट्स के पास रेलिवेंट डिसिप्लिन में पोस्ट ग्रेजुएशन/एमटेक की डिग्री होनी चाहिए। डिटेल्स के लिए नोटिफिकेशन जरूर चेक करें।

Selection process: कंडीडेट्स का सिलेक्शन इंटरव्यू के बेसिस पर होगा।Last date to apply: 21-02-2020For details:https://www.fssai.gov.in12 पद, आईआईटी,खडगपुरPost: प्रोफेशनल टे्रनी Age: 30 साल मैक्सिममEducational qualification: कंडीडेट्स के पास रेलिवेंट डिसिप्लिन में बीलिब/एमलिब की डिग्री होनी चाहिए। डिटेल्स के लिए नोटिफिकेशन चेक करें।Selection process: कंडीडेट्स का सिलेक्शन रिटेन टेस्ट व इंटरव्यू के बेसिस पर होगा।Last date to apply: 28-02-2020 For details:http://www.iitkgp.ac.incareer@inext.co.in

Posted By: Vandana Sharma