Jamshedpur: सिर्फ एक कदम और फिर सिटी की माउंटेनीयर और दो बच्चों की मां प्रेमलता अग्रवाल का नाम इतिहास में दर्ज हो जाएगा. वह इंडिया की पहली और वल्र्ड की ओल्डेस्ट वीमेन माउंटेनीयर्स हैं जो अपने चैलेंजिंग ‘सेवन समिट्स’ के एकदम नजदीक पहुंच चुकी हैं.

अंटार्कटिका स्थित माउंट विंसन पर पहुंचते ही वह 7 में से 6 पीक्स कंप्लीट कर लेंगी.  वल्र्ड के 7 सबसे ऊंचे पीक्स को फतह करने का चैलेंज लेने वाली प्रेमलता 6 जनवरी को 6ठे पीक माउंट विंसन पर पहुंची।

‘Hall of Fame’ में शामिल होंगी
प्रेमलता अग्रवाल ने सेवन समिट्स 2013 में ही कंप्लीट करने की प्लानिंग की है। ऐसा करने पर वे माउंटेनियर्स के हॉल ऑफ फेम में शामिल हो जाएंगी। बछेंद्री पाल से इंस्पायर्ड प्रेमलता ने 2011 में माउंट एवरेस्ट पर कदम रखा था। अबतक जिन 6 पीक्स पर उन्होंने तिरंगा फहराया है उनमें, माउंट एवरेस्ट, किलिमंजारो, एकॉन्केगुआ, माउंट एलब्रस, कार्सटेंज पीरामिड और माउंट विंसन शामिल हैं। प्र्रेमलता अग्रवाल के सेवन समिट्स को टाटा स्टील स्पांसर कर रहा है। बछेंद्री पाल से प्रेरित प्रेमलता ने 2011 में माउंट एवरेस्ट फतह किया था।

 

 

Posted By: Inextlive