फ्राइडे को मसूरी रोड पर गार्ड को टक्कर मारकर फरार हुआ था फरार

डीआईटी के पास एक गैराज में खड़ी कर दी थी कार

देहरादून

फ्राइडे को मसूरी रोड पर गार्ड को टक्कर मारकर फरार होने वाले आरोपी को दून पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। एक्सीडेंट के बाद वह डीआईटी के पास स्थित एक मोटर गैराज में कार खड़ी कर फरार हो गया था। आरोपी मूलरूप से रुद्रपुर, यूएसनगर का रहने वाला है। पुलिस ने उसे सैटरडे को कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।

डीआईटी से बीटेक पास

जानकारी के अनुसार किशन क्षेत्री निवासी ग्राम जैंतनवाला कैंट मसूरी रोड पर एक निर्माणाधीन काम्पलेक्स में गार्ड की नौकरी करते थे। फ्राइडे सुबह वह ड्यूटी से घर जाने को निकले ही थे कि तभी वहां से गुजर रही तेज रफ्तार कार ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। एक्सीडेंट के बाद उन्हें तत्काल दून मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां डॉक्टर्स ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इस बीच कार चालक फरार हो गया था। पुलिस ने घटनास्थल की छानबीन की तो वहां से कार के बंफर का टुकड़ा मिला, इसके साथ ही सीसीटीवी फुटेज से पुलिस को कार का रजिस्ट्रेशन नंबर मिल गया। जब पुलिस ने कार की खोजबीन की तो कार डीआईटी के पास एक मोटर गैराज में खड़ी मिली। गैराज में पूछताछ में पता चला कि फ्राइडे सुबह एक युवक कार लेकर आया था और ठीक करने की बात कहकर चला गया था। जब युवक फ्राइडे की देर रात कार लेने आया तो वहां पहले से मौजूद पुलिस कर्मियों ने उसे दबोच लिया। युवक की पहचान 24 वर्षीय प्रतीक शाही पुत्र राजेश शाही निवासी ग्राम भंगरोला बिगवाड़ा थाना रुद्रपुर, ऊधमसिंहनगर के रूप में हुई है। पूछताछ में उसने बताया कि वह डीआईटी से बीटेक कर चुका है, लेकिन अभी नौकरी नहीं मिली है। थर्सडे को वह एक शादी में शामिल होने आया था। फ्राइडे को घर के लिए लौटते समय मैक्स अस्पताल के पास उसे झपकी आ गई और एक्सीडेंट हो गया।

Posted By: Inextlive