पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी विधानसभा चुनाव के लिए आज नंदीग्राम से अपना नामांकन दाखिल किया। ममता बनर्जी के इस सीट से नामांकन दाखिल करने से पहले यहां पर कुछ ऐसे होर्डिंग्स लगाए गए हैं जिन पर उनको बाहरी कहा गया है।

मिदनापुर (एएनआई)। पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव के लिए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी आज अपना नामांकन दाखिल किया है। तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) ने ममता बनर्जी को नंदीग्राम की सीट से प्रत्याशी बनाया है। बेशक ममता बनर्जी इस सीट से मैदान में उतर रही हैं लेकिन इस बीच नंदीग्राम में कुछ होर्डिंग्स लगाए गए हैं जिन पर लिखा है कि 'नंदीग्राम, मिदनापुर को अपना बेटा चाहिए और बाहरी नहीं। तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ने 5 मार्च को घोषणा की कि वह नंदीग्राम से चुनाव लड़ेगी। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने 6 मार्च को ममता बनर्जी के खिलाफ उसी सीट से पूर्व टीएमसी नेता सुवेंदु अधिकारी को मैदान में उतारा और एक हाई-प्रोफाइल कंपटीशन के लिए मंच तैयार किया।

West Bengal Chief Minister Mamata Banerjee files her nomination as TMC candidate from Nandigram.#WestBengalElections2021 pic.twitter.com/toYBTeZmez

— ANI (@ANI) March 10, 2021

ममता बोलीं कोई 'हिंदू कार्ड' खेलने की हिम्मत न करे
टीएमसी सरकार में पूर्व मंत्री रह चुके सुवेंदु अधिकारी पिछले साल दिसंबर में भाजपा में शामिल हुए थे। उन्होंने पहले कहा था कि नंदीग्राम से भाजपा 50,000 से अधिक मतों से टीएमसी को हराएगी। वहीं इस सीट पर जीत के लिए कल ममता बनर्जी ने चंडी का पाठ किया क्योंकि उन्होंने नंदीग्राम सीट के लिए अपने चुनाव प्रचार अभियान की शुरुआत की थी। इस दाैरान ममता ने कहा कि कोई भी उनके खिलाफ 'हिंदू कार्ड' खेलने की हिम्मत न करे, लोग भाजपा को 'अप्रैल फूल' बनाएंगे।

ममता ने नंदीग्राम के चंडी मंदिर का भी दौरा किया
ममता बनर्जी ने कहा कि कुछ लोग मुझे नंदीग्राम में एक बाहरी व्यक्ति कह रहे हैं।मैं यही पड़ोसी बीरभूम जिले में पैदा हुई थी। आज मैं एक बाहरी व्यक्ति बन गयी हूं और गुजरात से आने वाले लोग अब यहीं के हो गए हैं। यदि आप मुझे नामांकन दाखिल नहीं करने देना चाहते हैं, तो मैं नहीं करूंगी लेकिन, यदि आप मुझे अपनी बेटी मानते हैं, तो मैं अपना नामांकन दाखिल करने के लिए आगे बढ़ूंगी। ममता ने नंदीग्राम के चंडी मंदिर का भी दौरा किया। वहीं शमशाबाद मजार गई और वहां चादर चढ़ाई।

विधानसभा चुनाव में हाई-प्रोफाइल सीट पर कंपटीशन
बीजेपी ने शनिवार को चुनाव के लिए 57 उम्मीदवारों की अपनी पहली सूची जारी की और राज्य विधानसभा चुनाव में हाई-प्रोफाइल सीट से चुनाव लड़ने के लिए तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) सुप्रीमो ममता बनर्जी के खिलाफ नंदीग्राम से सुवेंदु अधिकारी को मैदान में उतारा। यहां पर ममता और सुवेंदु अधिकारी के बीच टक्कर होगी। आठ चरणों में होने वाले पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव आगामी 27 मार्च से शुरू होंगे। इसके अलावा यहां पर मतों की गिनती 2 मई को की जाएगी।

Posted By: Shweta Mishra