Meerut : सपने पूरे होते हैं बस जरुरत है उन सपनों को मन में बसाने की. अपनी सिटी से कई लोगों ने बॉलीवुड में सपने साकार किए हैं लेकिन ये एक ऐसे कोच की कहानी है जिसमें एक बेहतरीन हॉकी कोच होने के बावजूद एक एक्टर बनने का जुनून था.


ये जुनून पूरा भी हुआ जब वो सब कुछ छोडक़र मुंबई चला गया। आज सुनील चौधरी के पास फिल्मों और सीरियल की कोई कमी नहीं है। तो आइए मिलते हैं सिटी के इस उभरते सितारे से।  

- कैसे पहुंचना हुआ बॉलीवुड? मैंने तो हॉकी में एनआईएस कर लिया था, बच्चों को कोचिंग ही दे रहा था। लेकिन मन में एक्टिंग करने का था। कॉलेज टाइम में भी कई प्ले किए, तो खुद पर कांफीडेंस था। बस फिर मैं मुंबई निकल गया, जहां तीन साल से काम कर रहा हूं। शुरुआत में डीडी वन में प्यार में कभी कभी, सावधान इंडिया, क्राइम पेट्रोल जैसे सीरियल में मौका मिला, फिर फिल्मों के लिए ऑडिशन दिए और चुन लिया गया।  - कैसे मिली पहली फिल्म?


- ऑडिशन दिए तो उसमें साढ़े तीन महीने बाद कॉल आई। एक साल पेडिंग हो गया था। मेरी फिल्म चोर चोर सुपर चोर है.  जिसमें मैंने दीपक डोरियाल के साथ काम किया है। साथ ही जल्द ही बीएमडब्लू आएगी जो जावेद जाफरी के साथ है। जबकि गोविंदा के साथ भी एक फिल्म अक्टूबर तक शूट शुरू होनी है।  - फिल्म के बारे में कुछ बताइए?

 फिल्म बेसिकली कॉमेडी आन क्राइम है। फिल्म दिल्ली में बनी है, जिसमें कई तरह के चोर दिखाए गए हैं। फिल्म में आठ तरह के चोर हैं। मेरी भूमिका फिल्म में एक ऐसे व्यक्ति की है जो अपनी जेब कटवाना चाहता है। क्योंकि उसे पता है कि अगर उसकी जेब कटी तो उसका इंटरव्यू लेने मीडिया आएगी और वो फेमस हो जाएगा। - फेवरेट एक्टर आपका, जिसके साथ आप काम करना चाहते हैं? इरफान खान के साथ काम करना चाहता हूं। उम्मीद है दिसंबर में फिल्म कर सकता हूं। अभी पता नहीं है कि कौन फाइनल होगा लेकिन फिल्म के लिए नाना पाटेकर और इरफान खान दोनों से बात चल रही है।  - स्पोर्ट्स मैन पर फिल्म बनने का ट्रेंड कितना अच्छा है?बहुत अच्छा ट्रेंड है, बच्चों और कोचों को मोटीवेशन मिलता है। मोटीवेट होकर कोच काम करते हैं। बच्चे में विल पॉवर आती है। खेलने का जज्बा आता है, क्योंकि एक स्पोर्ट्स मैन से अच्छा जज्बा कोई नहीं दे सकता है। - स्पोर्ट्स छोडऩे की मुख्य वजह? एक्टिंग करके दिखानी थी, मन में ठान लिया था कि एक्टर बनना है। बस इसीलिए मुंबई चला गया। बाकि स्पोर्ट्स तो पहला प्यार है इसे छोडऩा तो दूर की बात है।

Posted By: Inextlive