नवाबी नगरी में बादशाहत की जंग शुरू

- दूधिया रोशनी और रंगबिरंगी लाइटों के बीच जूनियर हॉकी विश्वकप का आगाज

- स्पो‌र्ट्स कॉलेज में राज्यपाल राम नाईक ने किया औपचारिक उद्घाटन

नवाबी शहर लखनऊ में गुरुवार को जूनियर हॉकी विश्वकप के आगाज काफी धूमधाम के साथ हुआ। विश्व के 16 देशों के खिलाडि़यों और उनके साथ आए समर्थकों के सामने राज्यपाल राम नाईक ने विश्व कप का औपचारिक उद्घाटन किया।

सर्दी पर भारी पड़ा जुनून

कड़कड़ाती सर्दी के बावजूद विश्व कप में भारत का मुकाबला देखने के लिए अच्छी संख्या में दर्शकों की भीड़ देखने को मिली। दरअसल, विश्वकप के मैच तो सुबह से ही शुरू हो गए थे, लेकिन भारत और कनाडा के बीच खेले जाने वाले शाम के मैच से पहले राज्यपाल ने औपचारिक उद्घाटन किया। इस मौके पर खेलमंत्री राम सकल गुर्जर, अंतरराष्ट्रीय हॉकी महासंघ के अध्यक्ष नरेंद्र बत्रा, खेल राज्य मंत्री रामकरन आर्य, प्रदेश सरकार के खेल सलाहकार अनुराग भदौरिया, हॉकी इंडिया की सीईओ एलीना नार्मन तथा आयोजन सचिव खेल निदेशक डॉ.आरपी सिंह भी मौजूद रहे।

गवर्नर ने टीम टीम इंडिया को आशीर्वाद

राज्यपाल राम नाईक ने उद्घाटन समारोह के दौरान टीम इंडिया को आर्शीवाद दिया। उन्होंने कहा कि हॉकी देश का गौरव है और इसने यहां एक से एक बढ़कर खिलाड़ी दिए हैं। खिलाडि़यों को बेहतर प्रदर्शन के लिए बधाई देता हूं। उन्होंने भारतीय टीम को अपनी शुभकामनाएं दीं।

Posted By: Inextlive