- हैलट हॉस्पिटल में पहले 2 वार्ड को बनाया गया था होल्डिंग एरिया, 70 बेड की है टोटल कैपेसिटी

KANPUR: एलएलआर हॉस्पिटल इमरजेंसी के सामने बनाए गए 70 बेड के होल्डिंग एरिया में अब पाइप लाइन से ऑक्सीजन मिलेगी। इसके साथ ही होल्डिंग एरिया की कैपेसिटी भी डबल की जाएगी। इसमें दो और वार्ड को शामिल किया जाएगा। ऑक्सीजन लाइन बिछाने के लिए डीएम ने कॉलेज प्रशासन से प्रस्ताव मांगा है।

डबल होगी कैपेसिटी

नॉन कोविड के प्रभारी डॉ.मनीष सिंह ने बताया कि अभी इमरजेंसी में आने वाले पेशेंट्स को मैनेज करने के बाद कोविड रिपोर्ट आने तक उन्हें होल्डिंग एरिया में रखा जाता है। वार्ड एक और दो को होल्डिंग एरिया बनाया गया है। जिसकी क्षमता 70 बेड की है। अब वार्ड-3 और 4 को भी होल्डिंग एरिया बनाया जाएगा। जिससे होल्डिंग कैपेसिटी डबल हो जाएगी। साथ ही यहां पाइप से ऑक्सीजन सप्लाई लाइन बिछाने का काम ाी होगा। जिससे इस बाबत डीएम डॉ.ब्रम्हदेव राम तिवारी से बातचीत हुई हैं। उन्होंने पाइप लाइन बिछाने में आने वाले खर्च को लेकर प्रपोजल मांगा है।

Posted By: Inextlive