स्न्क्त्रन्ढ्ढयश्वरुन्: नगर पंचायत के सिटी मैनेजर प्रेम प्रकाश ने बताया कि जिन लोगों ने नोटिस के वावजूद अब तक हॉ¨ल्डग टैक्स जमा नहीं किया है वे 31 मार्च तक अपना हॉ¨ल्डग टैक्स जमा कर दें। 31 मार्च तक हॉ¨ल्डग टैक्स जमा नहीं करने वाले लोगों का बैंक खाते फ्रीज किया जाएगा। उन्होंने बताया कि स्व निर्धारण फॉर्म और हो¨ल्डग टैक्स जमा नहीं करने वाले लोगों पर झारखंड न्यायपालिका अधिनियम 2011 की धारा 182 व 184 के तहत कार्रवाई की जाएगी। इसके तहत हो¨ल्डग टैक्स जमा नहीं करने वालों का सभी बैंक खाता फ्रीज करते हुए संपत्ति जब्त की जाएगी। जब्त संपत्ति को नगर पंचायत द्वारा बेचा भी जा सकता है। इसके अलावा हो¨ल्डग टैक्स जमा नहीं करने वाले लोगों का बॉडी वारंट भी निकाला जा सकता है। उन्होंने बताया कि नोटिस देने के वावजूद जिन 36 लोगों ने टैक्स जमा नहीं किया है उन लोगों को नगर पंचायत द्वारा नोटिस जारी करते हुए 31 मार्च तक हो¨ल्डग टैक्स जमा करने का निर्देश दिया गया है। हो¨ल्डग टैक्स जमा करने को लेकर पूर्व में नगर पंचायत द्वारा 46 लोगों को नोटिस भेजा गया था। इसके एवज में लगभग 7.80 लाख रुपये की टैक्स वसूली हुई। सिटी मैनेजर प्रेम प्रकाश ने बताया कि वाटर टैक्स जमा नहीं करने वाले लोगों का एक अप्रैल के बाद कनेक्शन काट दिया जाएगा।

Posted By: Inextlive