JAMSHEDPUR: अखिल भारतीय बुद्धिजीवी मंच ने मानगो में होल्डिंग टैक्स में हुई बेतहाशा बढोतरी को खत्म करने की मांग की है। मंच का कहना है कि सरकार ने एकबारगी होल्डिंग टैक्स की दरें काफी बढ़ा दी हैं जिससे लोगों को दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। इसके लिए मंच ने एक बैठक की है और छह सूत्रीय मांगें प्रशासन और सरकार को सौंपी हैं। मंच की मांग है कि साठ साल से ऊपर के वरिष्ठ नागरिकों को बिना जाति, धर्म, संप्रदाय लिंग और भाषा के विभेद के पेंशन देकर उनका जीवन यापन खुशहाल बनाया जाए।

स्कूल की स्थापना हो

मानगो में बालिका शिक्षा के लिए एक विद्यालय की स्थापना हो। साथ ही यहां एक उच्चस्तरीय अस्पताल कायम किया जाए। मानगो को अंचल बनाया जाए। मानगो में बौद्धिक संतुष्टि के लिए एक पुस्तकालय और वाचनालय बनाया जाए। मांग करने वालों में मंच के मुख्य संरक्षक रामजी राय, अध्यक्ष जीवछ झा, सचिव राय शशी भूषण शर्मा, कोषाध्यक्ष धनंजय शुक्ला, भीम शर्मा, केके झा, एमसी मधुकर, ओंकार सिंह, अरुण कुमार सिन्हा, दिलीप कुमार ओझा, उमेश चंद्र सिंह, बीएन पांडेय, सोनाराम माझी आदि थे।

Posted By: Inextlive