-डीएम ने जारी किया आदेश, फुटकर बिक्री दिन में ही होगी

बरेली-थोक सब्जी मंडियों को अब सिर्फ रात में ही खोला जाएगा। दिन में कोई भी मंडी नहीं खुलेगी। डीएम ने इस संबंध में शासन के निर्देशानुसार आदेश जारी कर दिया है। वहीं फुटकर में सब्जी और फल सुबह 7 बजे से शाम 7 बजे तक ही बेची जा सकेंगी। उसके बाद कोई भी दुकान नहीं खुलेगी। उन्होंने अधिक से अधिक होम डिलीवरी पर जोन देने के भी निर्देश दिए हैं। इसके अलावा सभी दुकानदारों को आरोग्य सेतु एप भी डाउनलोड करने के लिए बोला है।

मंडियों में लग रही थी भीड़

बता दें कि डेलापीर सब्जी मंडी के अलावा शहर की अन्य थोक सब्जी मंडियों में काफी भीड़ लगती थी, जिसकी वजह से सोशल डिस्टेसिंग का पालन नहीं हो पा रहा था। मंडियों में भीड़ को देखते हुए शासन ने सभी जिलों को आदेश दिए थे कि मंडियों में भीड़ को कम करने के लिए इन्हें ज्यादा समय तक खोला जाए। हो सके तो मंडियों को खुले स्थान पर लगाया जाए, ताकि सोशल डिस्टेसिंग का पालन हो सके। इसी के चलते डीएम ने थोक सब्जी मंडियों को रात 10 बजे से सुबह 7 बजे तक ही खोलने का आदेश जारी किया है। इस दौरान सिर्फ मंडी में थोक सब्जी खरीदने आने वाले फुटकर विक्रेता ही आ सकते हैं। इसके अलावा फुटकर दुकानों को दिन में सुबह 7 बजे से शाम 7 बजे तक खोला जाए, ताकि इन दुकानों पर भी लोगों की भीड़ न जमा हो।

Posted By: Inextlive