होली बोले तो मस्ती का त्योहार आ गया है। अब हर जगह होली का गुलाल उड़ेग। लोग होली तो खेल लेते हैं फिर बाद में जब बालों को वाॅस करते हैं तो उनके बाल कलर्स के केमिकल की वजह से रूखे हो जाते हैं। बालों को होली के बाद इस डेमेज से बचाने के लिए आइये जानते हैं कुछ नुस्खे।

होली रंगों भरा त्योहार है। इस त्योहार पर रंग या गुलाल से नहीं खेला तो त्योहार क्या मनाया। हालांकि रंग खेलने के बाद सबसे बड़ा चैलेंज होता है स्किन और बालों का ख्याल रखना। दरअसल होली खेलने के बाद रंगों के केमिकल से बाल व स्किन डैमेज के चान्सेज बढ़ जाते हैं। फिलहाल जानते हैं कि होली खेलने के बाद रंगो के केमिकल से होने वाले रूखेपन और डेमेज से बालों को कैसे बचाएं।

- अगर रंगों के केमिकल से बालों को नुकसान पहुंचता है तो पके हुए केले को मैश करके बालों में इसका पैक लगाएं और आधे से एक घंटे के बीच में धो लें। पका हुआ केला बालों को तुरंत पोषित कर उन्हें स्वस्थ बनाता है। इससे बालों को काफी फायदा मिलेगा।

- होली खेलने से पहले बालों में रीबॉन्डिंग या रसायनों या कलरिंग का इस्तेमाल न करें। कम से कम एक सप्ताह तक इन रसायनों के प्रयोग से बचें, क्योंकि इससे बालों की क्यूटिकल्स खुल जाती हैं। होली के रंगों में मौजूद रसायन सिर की त्वचा को भी नुकसान पहुंचा सकते हैं। अगर आपने अपने बालों में किसी प्रकार का कोई प्रयोग करवाया है तो बालों में रंग डालने से बचें। बेहतर रहेगा कि रंग खेलने से पहले बालों को हेडकैप, स्कार्फ या टोपी से अच्छी तरह ढक लें।

- आप अपने बालों पर सरसों या जैतून का तेल भी लगा सकती हैं। इससे बालों पर इनकी एक मोटी परत बन जाती है। परत बन जाने पर रंगों के रसायन बालों को नुकसान नहीं पहुंचा सकते हैं।- बेहतर रहेगा कि फूलों, ऑर्गेनिक रंगों या घर में बने रंगों से ही होली खेलें। ये त्वचा और बालों को नुकसान नहीं पहुंचाएंगे। होली खेलने से पहले बालों में तेल अवश्य लगा लें।

- होली खेलने के बाद बाल धोने से पहले इनमें कंघी करें। सीधे पानी या शैंपू बालों में न डालें। कंघी करने के बाद बालों को पीछे की तरफ करके धोएं, जिस प्रकार से सैलून में धोते हैं।- बालों को गर्म पानी से न धोएं। शैंपू से पहले भी एक बार कंडीशनर लगाएं। इसके बाद शैंपू लगाएं और फिर कंडीशनर लगाकर बाल धो लें। इससे आपके बाल कमजोर नहीं पड़ेंगे साथ ही बाल धोने के बाद तेल या सीरम लगा सकती हैं। इससे बालों में चमक बनी रहेगी।

- आश्मीन मुंजाल, डायरेक्टर व मेकअप विशेषज्ञ, स्टार सैलून एंड एकेडमी

Posted By: Vandana Sharma