Holi 2021 Celebrations Banned: कोविड-19 मामलों में वृद्धि के कारण अब गुरुग्राम में भी सार्वजनिक स्थानों पर होली समारोह मनाने पर रोक लगा दी गई है। इसके पहले हरियाणा समेत कई अन्य राज्यों में भी होली के सार्वजनिक समारोह पर बैन लगाया जा चुका है।


गुरुग्राम (आईएएनएस)। Holi 2021 Celebrations Banned :देश में बढ़ते हुए कोविड-19 मामलों को देखते हुए कई जगहों पर होली समारोह पर प्रतिबंध लगाया जा रहा है। गुरुग्राम में भी कोविड -19 मामलों की संख्या बढ़ने के कारण जिला प्रशासन ने सार्वजनिक स्थानों पर होली समारोह पर प्रतिबंध लगा दिया है। गुरुग्राम के डिप्टी कमिश्नर यश गर्ग ने शुक्रवार रात इस संबंध में एक आदेश जारी किया। यह अनुमान है कि आगामी होली के त्योहार के दौरान सभा, मण्डली और सार्वजनिक समारोह वायरस के प्रसार का काफी खतरा पैदा कर सकते हैं क्योंकि गुरुग्राम, अंबाला, करनाल और पंचकुला जैसे कई जिले कोरोना वायरस से गंभीर रूप से प्रभावित हुए हैं।आदेश 26 मार्च से 29 मार्च के अंत तक लागू रहेगा
गुरुग्राम के डिप्टी कमिश्नर यश गर्ग ने कहा कि गुरुग्राम में काफी भीड़ इकट्ठा होने की उम्मीद है। इस वजह से यहां पर हालात और ज्यादा बिगड़ सकते हैं। ऐसे में सार्वजनिक समारोहों और आगामी त्योहार के दौरान सभी समारोहों को सार्वजनिक स्थानों, बाजार, धार्मिक स्थानों, पार्कों, सामुदायिक केंद्रों, मॉल, फार्म हाउस, बैंक्वेट हॉल, होटल और किसी भी अन्य स्थानों पर अनुमति नहीं दी जानी चाहिए। यह आदेश 26 मार्च से 29 मार्च के अंत तक लागू रहेगा।

त्योहार के मौसम में वायरस से संक्रमित हो सकते गुरुग्राम में लोगों को कोविड -19 दिशानिर्देशों का पालन करना होगा। अगर लोगसावधानी नहीं बरतते हैं तो वे त्योहार के मौसम में वायरस से संक्रमित हो सकते हैं। गर्ग ने कहा कि हम जनता से अपील करते हैं कि वे सामाजिक सुरक्षा नियमों का पालन करें और अतिरिक्त सावधानी बरतें। हरियाणा के गृह और स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने 24 मार्च को एक ट्वीट में कहा था कि हरियाणा सरकार ने कोरोना के मद्देनजर होली के सार्वजनिक उत्सव पर प्रतिबंध लगा दिया है।

Posted By: Shweta Mishra