18 मार्च को होली शब-ए-बरात जुमे की नमाज एक ही दिन होने के कारण इस्लामिक सेंटर ऑफ इंडिया ने मस्जिदों से नमाज का समय बदलने की अपील की है। साथ ही मुस्लिम समुदाय से मस्जिदों और अपने प्रियजनों की कब्रों पर शाम 5 बजे के बाद जाने का अनुरोध किया है।


लखनऊ(पीटीआई)। इस्लामिक सेंटर ऑफ इंडिया के अध्यक्ष फरंगी महल और लखनऊ ईदगाह के इमाम मौलाना खालिद रशीद ने बुधवार को मुस्लिम समुदाय से देश में शांति बनाए रखने कि अपील की है। साथ ही देश में संस्कृति को ध्यान में रखते हुए शांति बनाए रखने के लिए हर संभव प्रयास करने कि बात कही है। उन्‍होनें जुमे की नमाज के समय में बदलाव करने अलावा, मुस्लिमों से पास की मस्जिदों में नमाज करने को कहा है।चार साल पहले भी थी ऐसी ही स्थिति
जामा मस्जिद ईदगाह, मस्जिद ऐशबाग, अकबरी गेट पर एक मीनारा मस्जिद, मस्जिद शाहमीना शाह और मस्जिद चौक जैसी प्रमुख मस्जिदों के साथ कम से कम 22 मस्जिदों में जुमे की नमाज के समय को दोपहर 1.30 बजे कर दिया गया है। प्रियजनों की कब्रों पर शाम 5 बजे के बाद जाने के लिए कहा है। साथ ही बताया कि चार साल पहले भी ऐसी ही स्थिति थी तब भी मौलवियों ने जुमे की नमाज का समय बदल दिया था।

Posted By: Kanpur Desk