- होली पर लोगों को घरों तक पहुंचाने के लिए रेलवे करेगा विशेष ट्रेनों का संचालन

- अपने घर पहुंचने में पैसेंजर्स को मिलेगी खासी राहत

LUCKNOW: जिन लोगों को अब तक होली के चलते अपने घर पहुंचने के लिए सीट नहीं मिली है, एक बार फिर उनको सीट बुक कराने की सुविधा मिलने वाली है। रेलवे होली के त्यौहार पर होने वाली भीड़ को देखते हुए विशेष ट्रेनों के संचालन की तैयारी कर रहा है। इससे लखनऊ के साथ ही दिल्ली, पंजाब, वैष्णो देवी, बरेली, हरियाणा सहित कई जगहों के पैसेंजर्स को फायदा मिलेगा।

एक दर्जन ट्रेनों का होगा संचालन

रेलवे प्रशासन ने होली को देखते हुए एक दर्जन ट्रेनों का संचालन करने की तैयारी की है। ट्रेन नंबर 04998 भठिंडा-वाराणसी एक्सप्रेस रात में भठिंडा से 8.50 बजे चलेगी जो कि अगले दिन शाम 7.15 बजे वाराणसी पहुंचेगी। इसका संचालन एक मार्च से आठ मार्च तक किया जाएगा। वहीं ट्रेन नंबर 04997 वाराणसी भठिंडा एक्सप्रेस का संचालन दो से नौ मार्च के बीच होगा। इस ट्रेन का ठहराव रामपुरा फूल, बरनाला, पटियाला, राजपुरा, अंबाला कैंट, सहारनपुर, लक्सर, मुरादाबाद, बरेली में तय किया गया है।

दो बजे पहुंचेगी लखनऊ

ट्रेन नंबर 04502 नंगल डैम-लखनऊ एक्सप्रेस का संचालन दो से नौ मार्च तक होगा। नंगल डैम से यह ट्रेन रात 11.45 बजे रवाना होगी जो अगले दिन दोपहर दो बजे लखनऊ पहुंचेगी। लखनऊ से ट्रेन नंबर 04501 लखनऊ-नंगल डैम एक्सप्रेस का संचालन रात 9.30 बजे किया जाएगा जो कि दूसरे दिन दोपहर एक बजे नंगल डैम पहुंचेगी।

डुप्लीकेट बेगमपुरा एक्सप्रेस का होगा संचालन

वैष्णो देवी जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए डुप्लीकेट बेगमपुरा एक्सप्रेस चलाने का निर्णय लिया गया है। ट्रेन नंबर 04612 श्री माता वैष्णो देवी-वाराणसी एक्सप्रेस वैष्णो देवी से रात 11.30 बजे रवाना होगी, जो दूसरे दिन दोपहर 3.5 बजे वाराणसी पहुंचेगी। वाराणसी से ट्रेन नंबर 04611 शाम 6 बजे चलकर दूसरे दिन दोपहर 1.15 बजे श्री माता वैष्णो देवी पहुंचेगी। वैष्णो देवी से इसका संचालन एक से आठ मार्च तक तक होगा, वहीं वाराणसी से ट्रेन का संचालन 3 से 10 मार्च तक होगा।

शाम को पहुंचेगी लखनऊ

ट्रेन नंबर 04420 हजरत निजामुद्दीन-लखनऊ एक्सप्रेस दो से नौ मार्च तक संचालित की जाएगी। निजामुद्दीन से रात 8.50 बजे चलेगी, जोकि दूसरे दिन शाम 6.30 बजे लखनऊ पहुंच जाएगी। लखनऊ से ट्रेन नंबर 04419 शाम 7.50 बजे रवाना होगी और शाम 5.30 बजे हजरत निजामुद्दीन पहुंचेगी। रेलवे प्रशासन ने दिल्ली जाने वाले पैसेंजर्स की सुविधा के लिए डुप्लीकेट एसी एक्सप्रेस भी चलाने का निर्णय लिया है। ऐसे में ट्रेन नंबर 04422 आनंदविहार से रात 8.50 पर रवाना होगी, जो अगले दिन शाम 6.30 बजे लखनऊ पहुंचेगी। इसका संचालन 4 से 11 मार्च तक होगा। ट्रेन नंबर 04421 लखनऊ-आनंदविहार एक्सप्रेस का संचालन तीन से दो मार्च तक किया जाएगा। यह ट्रेन लखनऊ से शाम 7.50 बजे चलेगी। दूसरे दिन यह ट्रेन सुबह 5.15 बजे आनंदविहार पहुंचेगी। ट्रेन नंबर 04074 नई दिल्ली-वाराणसी एक्सप्रेस का संचालन तीन से सात मार्च तक किया जाएगा। दिल्ली से यह ट्रेन दोपहर 3.30 बजे रवाना होगी और अगले दिन सुबह सात बजे वाराणसी पहुंच जाएगी। ट्रेन नंबर 04073 वाराणसी-नई दिल्ली विशेष ट्रेन का संचालन 4 से 11 तक होगा।

Posted By: Inextlive