-होलिका दहन के बाद रंगों के त्योहार होली की हुई शुरुआत, टोलियों ने सड़कों पर शुरू किया उत्पात

VARANASI: होली रे होली रंगों की होली आई मेरे घर में रंगों की टोली। रंगों के त्यौहार होली के कुछ इन्हीं मतवाले गीतों के साथ गुरुवार की रात होलिका दहन के बाद होलिकोत्सव की शुरुआत हो गई। भद्रा के खत्म होने के बाद रात साढ़े दस बजे से पहले ही शहर के अधिकांश इलाकों में होलिका दहन कर दिया गया। शासन के निर्देश के मुताबिक संवेदनशील इलाकों में होलिका को जलाने से पहले थानेदारों ने चेकिंग भी कराई और सब कुछ ओके मिलने के बाद ही होलिका को आग लगाई गई।

गले मिलकर झूमे लोग

गुरुवार की रात होलिका में आग लगने के साथ ही होली की शुरुआत हो गई। छोटा बड़ा हर कोई होली की मस्ती डूबा नजर आया। घरों, कॉलोनियों और मुहल्लों में निकली यूथ की टोलियों ने एक दूसरे पर रंग डाल इस त्यौहार को सेलिब्रेट किया। हर कोई गुरुवार रात से ही होली के रंगों में सराबोर दिखने लगा। वहीं व्हाट्सएप पर चले मैसेज को ध्यान में रखते हुए लोगों ने स्वाइन फ्लू से बचाव के लिए जलती होलिका में कपूर और लौंग डाली और सभी के स्वस्थ होने की कामना की। फॉरेनर्स भी इस कलरफुल फेस्टिवल में पूरी तरह से डूबे दिखे।

Posted By: Inextlive