- होली मिलन पर जमकर छूटे हास्य-व्यंग्य के गुब्बारे

ALLAHABAD: होली की मस्ती में जब हास्य-व्यंग्य का मिलन हो तो इसकी खुमारी का असर भी कई गुना बढ़ जाता है। संडे को इलाहाबाद गल्ला व तिलहन व्यापार मंडल की ओर से आयोजित होली मिलन समारोह में हास्य कवि सम्मेलन की ऐसी ही जुगलबंदी देखने को मिली। जहां कवियों ने अपनी रचनाओं से लोगों को गुदगुदाकर होली के माहौल को और रंगीन कर दिया। प्रोग्राम की शुरुआत वाराणसी से पहुंचे रचनाकार सलीम ने अपनी नज्म प्यार मांगा तो बुरा मान गए, हंस के टाला तो बुरा मना गए से की। जिसे लोगों ने खूब पसंद किया। उसके बाद डंडा बनारसी की रचना आशिक नहीं है वो हरजाई रहेगी, इस प्यार की जांच अब सीबीआई करेगी, को भी लोगों ने खूब पसंद किया और तालियां बजाकर उनका उत्साह बढ़ाया। इसके पहले सांसद इलाहाबाद श्यामा चरण गुप्ता, सांसद फूलपुर केशव प्रसाद मौर्या समेत अन्य गेस्ट होली मिलन समारोह की शुरुआत की।

होली मिलन का चलता रहा दौर

संडे को सिटी में कई जगह होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। समाजवादी पार्टी मुलायम सिंह यूथ बिग्रेड की ओर से अकबरपुर में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें अब्दुल सलाम राईन समेत अन्य लोगों ने सभी को होली की शुभकामनाएं दी। उधर प्रयाग व्यापार मंडल की ओर से भी होली मिलन समारोह व अखिल भारतीय हास्य कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। चौक स्थित ऐतिहासिक नीम के पेड़ के नीचे हुए आयोजन में लोगों ने सभी को होली की शुभकामनाएं दी।

Posted By: Inextlive