होली हो और आप रंग ना खेले ऐसा तो हो ही नहीं सकता आप चाहे ना चाहे लोग ये बुरा ना मानो होली है कह के रंग तो लगा ही देते हैं. मेरी मानिए रंगो के इस फेस्टिवल को कूब मस्ती के साथ मनाइए और रही बात स्किन एलेर्जी और रंग छुड़ाने की टेंशन की तो हम है ना.

हम आपके लिए लाए हैं कुछ ऐसी टिप्स जो आपके इस टेंशन को करेगी दूर. तो बस रखिए इन छोटी- छोटी बातों का ध्यान और बिंदास होकर खेलिए होली.
Take extra care of you skin & hair  before Holi

होली खेलने से पहले अपने बालो में अच्छी तरह से कैस्टर ऑयल या ऑलिव ऑयल लगा ले. इस ना केवल आपके बाल रंगो से बचेंगे बल्कि बालों से आसानी से रंग भी निकल जाएगा. बालों के अलावा चेहरे और पूरी बॉडी पर भी पर भी ऑयल लगा लें या फिर कोई अच्छा मॉइसचराइज़र लगा ले. इससे होली के गीले रंग आप पर ज़्यादा चढ़ेंगे नही और आसनी से उतर भी जाएगा.  अपने नेल्स को कलर से बचाने के लिए किसी डार्क कलर का नेलकलर लगा ले और होली के बाद उसे छुड़ा दें. ऐसा करने से आप के नेल्स गंदे होने से काफी हद तक बच जाएंगे. अगर कोई आपके चेहरे पर हार्श और डार्क कलर डाल दे तो जल्दी से उसे पानी से धो लीजिएगा. अगर जल्दी नहीं धोएंगे तो हो सकता है कि रंग आसानी से ना उतरे और बॉडी पर पैचेस भी छोड़ छूट जाए. जो लोग सिर्फ ड्राय कलर से खेलना चाहते हैं वो लोग अपनी स्किन को बचाने के लिए फॉउनडेशन लगा लगा ना भूलें.
Hair care after Holi

हर दिन अपने बालो में ऑलिव और ऑलमंड ऑयल लगाएं और इतना ही नहीम स्कैल्प पर मसाज करनी भी ज़रूरी है.ऑयल मसाज तो ज़रूरी होती है पर मेरा सजेशन है कि आप एडवांस में ही पेयर पैक बना लें. बहुत ही सिंपल है इस पैक को बनाना. मेथी दानों को चार चम्मच दही में थोड़ी देर के लिए भिगो कर रख दीजिए और इसे अपने सिर पर आधे घंटे के लिए लगा कर छोड़ दीजिए और फिर धो लीजिए. इसके अलावा आप स्कैल्प पर एग योक भी लगा सकते है.बालो की मज़बूती के लिए 1 टेबलस्पून विनेगर में 3 टेबलस्पून्स हेयर ऑयल मिलाकर लगा सकते है.


Don't be harsh on skin after holi

हमेशा ठंडे पानी से रंग हटाए.स्किन से कलर हटाने के लिए स्किन के साथ ज़बरदस्ती नहीं करिएगा. बार-बार नहाने से और फेस धोने से आपकी स्किन ड्राय हो जाएगी.रंग आसानी से छुड़ाने के लिए नहाने से पहले एक बार फिर से बॉडी पर नारियल तेल लगा लेने से रंग आसानी से उतर जाएगा. अगर इतना सब करने से भी आपकी बॉडी से रंग पूरी तरह से नहीं छूटता है तो टेंशन लेने की ज़रूरत नहीं है लगना तो चाहिए कि आपने होली खेली है. फिर भी अगर कलर पैचेस छूट रहें है तो उन ऐरियाज़ में आप नींबू रगड़ सकते हैं या फिर अमचूर पाउडर को पानी में भिगोकर उस मिक्स्चर से बॉडी स्क्रब कर सकते हैं. नहाने के तुरंत बाद अपनी बॉडी पर तेल या मॉइस्चराइज़र लगाना ना भूलें. होली के कम से कम एक हफ्ते के बाद फेशिसल्स और ब्लीच लेना भी ज़रूरी हो जाता है.  

Posted By: Surabhi Yadav