लोक सेवा आयोग उत्तर प्रदेश द्वारा रिजल्ट घोषित न होने से अनशनरत छात्र नहीं मनाएंगे होली

ALLAHABAD: होली का त्यौहार सिर पर है और लोग रंगों का त्यौहार मनाने के लिए घरों की ओर लौटना शुरु हो चुके हैं। ऐसे समय में उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग के बाहर अजीब नजारा देखने को मिल रहा है। इलाहाबाद समेत दूसरे जनपदों से आए छात्र यहां पिछले चार दिन से बेमियादी अनशन पर बैठे हैं। इनके लिए त्यौहार महत्वपूर्ण नहीं बल्कि लंबित परिणाम का इंतजार ही अब सबकुछ है।

जेई का बंडल ही नहीं खुला

बात हो रही है लोक सेवा आयोग उत्तर प्रदेश द्वारा सम्मिलित राज्य अभियंत्रण परीक्षा 2013 एवं अवर अभियंता परीक्षा 2013 के लंबित परिणाम की। इसके लिए छात्र आठ बार प्रदर्शन कर चुके हैं। लेकिन सुनवाई नहीं हो रही है। आयोग पर चल रहे प्रदर्शन के दौरान छात्रों को पता चला है कि एई की करीब 80 फीसदी कॉपियां जांची जा चुकी हैं। जबकि जेई की कांपियों का बंडल ही नहीं खुला है। ऐसे में छात्र भूख हड़ताल पर बैठने को विवश हैं। प्रदर्शन में शामिल एक छात्र ही हालत सोमवार को इतनी खराब हो गयी कि उसे बेली हास्पिटल ले जाना पड़ा।

भर्ती से जुड़े तथ्य

- सम्मिलित राज्य अभियंत्रण परीक्षा 2013 लंबे इन्तजार के बाद 10-13 अप्रैल 2016 के बीच कराई गई।

- परीक्षा के करीब दो साल बाद भी आयोग द्वारा अभी तक परिणाम घोषित नहीं किया जा सका है।

- कुछ ऐसा ही हाल अवर अभियंता परीक्षा 2013 के लंबित परिणाम का भी है।

- परीक्षा परिणाम हेतु छात्रों द्वारा आयोग में 23 फरवरी से प्रदर्शन किया जा रहा है।

- आरोप है कि आयोग ने हमेशा से इंजिनियरिंग सर्विसेस के साथ सौतेला व्यवहार किया।

- इसका उदाहरण 2007 एग्जाम का रिजल्ट अगस्त 2011 में, 2008 एग्जाम का रिजल्ट जनवरी 2014 में, 2011 एग्जाम रिजल्ट मई 2016 में घोषित करना है।

- अन्य प्रदेशों में आयोग द्वारा समस्त परीक्षाओं का परिणाम अधिकतम एक वर्ष में घोषित कर दिया जाता है।

सीबीआई जांच का बहाना नहीं चलेगा

यूपी लोक सेवा आयोग की सीबीआई जांच से भर्ती, परीक्षा और परिणाम न प्रभावित हों, इसके लिए प्रतियोगी छात्र संघर्ष समिति के मीडिया प्रभारी अवनीश पांडेय द्वारा आयोग सचिव जगदीश को सोमवार को ज्ञापन सौंपा गया। इसमें कहा गया है कि आयोग सीबीआई जांच के चलते काम के प्रभावित होने की नौटंकी न करे। यदि परीक्षा नहीं करा सकते तो अध्यक्ष और सदस्य अपने पद से इस्तीफा दे दें। मांग की है कि समीक्षा अधिकारी एवं सहायक समीक्षा अधिकारी 2016 की सीबीआई जांच हेतु आयोग शासन से स्वयं अनुरोध करे। मांग की है कि आयोग परीक्षा में यूपीएससी की स्केलिंग प्रणाली को लागू करे। सीधी भर्ती केवल साक्षात्कार द्वारा करवाने का विरोध किया है।

ये मिला है आश्वासन

- इसी वर्ष होगी सभी परीक्षाएं

- पीसीएस 2018 का अधियाचन आने पर आयोग जारी करेगा वार्षिक कैलेंडर।

- सीधी भर्ती पर शासन जो निर्णय लेगा उस पर अमल करेगा आयोग

- समीक्षा अधिकारी 2016 पेपर लीक प्रकरण की जांच के लिए आयोग स्वंय शासन को नहीं लिखेगा पत्र

- पीसीएस 2017 में फार्म भरने से जो वंचित रह गए हैं। उसपर किया जा रहा है विचार

- समीक्षा अधिकारी 2017 की प्रारम्भिक परीक्षा नियत तिथि पर होगी

- अर्थ सांख्यकीय अधिकारी की परीक्षा 18 मार्च से होगी

- परीक्षा केन्द्र का विकल्प भरवाने पर कर रहे हैं विचार

- पीसीएस 2018 का नोटिफिकेशन पदों का ब्यौरा न मिलने से रुका हुआ है

Posted By: Inextlive