- चुनाव ड्यूटी के मद्देनजर 100 बसें है बाहर

- हर साल होली को लेकर लगाई जाती थी अतिरिक्त बसें

आई कन्सर्न

Meerut: इस बार होली पर यात्रियों को बसों की किल्लत झेलनी पड़ेगी। तकरीबन 100 बसें अभी चुनावी ड्यूटी में बाहर गई है। विभागीय जानकारी के अनुसार जो लास्ट फेज का चुनाव कराने के बाद ही मेरठ लौटेंगी। जिसका सीधा असर होली पर पड़ेगा। इस बार यात्रियों को रंगों के पर्व पर बसों के लिए खासी मुसीबत उठानी पड़ सकती है।

ये रहती है व्यवस्था

एक सप्ताह पहले बढ़ जाती है भीड़ होली के मद्देनजर करीब एक सप्ताह पहले से लोग अपने घरों को लौटते हैं। जिसके चलते बसों में भारी भीड़ हो जाती है। इसके चलते परिवहन विभाग होली के चलते एक सप्ताह पहले से ही विभिन्न रूट्स पर बसों के फेरे बढ़ाता है। साथ ही जरूरत पड़ने पर अतिरिक्त बसें भी संचालित की जाती है। ताकि यात्रियों को कोई परेशानी न उठानी पड़े।

लगाई जाती हैं 50 बसें

गौरतलब है कि बीते साल दिल्ली रूट पर विभाग ने 50 अतिरिक्त बस एक सप्ताह पहले से शुरू की थी। जिसके चलते रोडवेज ने लाखों रुपए का मुनाफा भी कमाया था। लेकिन इस बार बसें चुनावी ड्यूटी में होने के चलते यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा।

वर्जन

होली तक बसें लौटने की पूरी उम्मीद है। साथ ही भीड़ वाले रूट्स पर फेरे बढ़ाए जाएंगे।

-आरके वर्मा, एआरएम

---

Posted By: Inextlive