I want talent from Bollywood to go Hollywood and the same way them to come here. Anil Kapoor


फिल्म अभिनेता अनिल कपूर की दिली चाहते है कि हॉलीवुड और बॉलीवुड करीब आएं और एक साथ मिल कर काम करे। कपूर ने हॉलीवुड की अपनी दूसरी फिल्म ‘मिशन इम्पासिबल घोस्ट प्रोटोकॉल’ में अभिनय किया है और यह जल्द ही आने वाली है।Hollywood venture अभिनेता अनिल कपूर ने 2008 में डेनी बॉयल की ऑस्कर पुरस्कार विनिंग फिल्म ‘स्लमडॉग मिलेनियर’ से हॉलीवुड में अपनी पहचान दर्ज कराई। इस फिल्म में उन्होंने एक क्विजमास्टर की भूमिका निभाई थी जिसने उन्हें अंतरराष्ट्रीय पहचान दिलाई.  ‘स्लमडॉग मिलेनियर’ की सफलता के बाद अनिल की झोली में अमेरिकन टीवी सीरिज ‘24’ आया और अब उन्होंने टॉम क्रूज अभिनीत फिल्म ‘मिशन इम्पासिबल घोस्ट प्रोटोकॉल’ में  ब्रजनाथ नाम के एक बिजनेस मैन का कैमियो प्ले किया है। Work closely


 अनिल ने कहा,‘‘ मैं चाहता हूं कि बॉलीवुड से अच्छे टेलेंट को हालीवुड में काम मिले और इसी तरह वहां से अच्छे एक्टर यहां आए। मुझे लगता है कि हॉलीवुड और बॉलीवुड को साथ मिल कर काम करना चाहिए। दोनों को नजदीक आना चाहिए.’’

Hollywood co actor

वह यहां पर आइमैक्स वडाला मल्टीप्लेक्स में ‘मिशन इम्पासिबल घोस्ट प्रोटोकॉल’ की स्क्रीनिंग के दौरान हॉलीवुड अभिनेता टॉम क्रूज और फिल्म की मुख्य अभिनेत्री पाउला पैटन और अन्य लोगों के साथ अनिल कपूर भी मौजूद थे.  फिल्म के प्रमोशन के सिलसिले में टॉम दो दिनों के लिए भारत यात्रा पर आए हुए थे। यह फिल्म भारत में 16 दिसंबर को रिलीज होने वाली है।

Posted By: Inextlive