पिछले कुछ सालों में हॉलीवुड इंडस्ट्री बॉलीवुड पर भारी पड़ता नजर आया है। इसका उदाहरण हाल ही में भारतीय बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुई हॉलीवुड फिल्‍म 'ब्लैक पेंथर' है। बता दें कि यह फिल्म कमाई में बॉलीवुड फिल्म 'अय्यारी' से आगे निकल चुकी है। सिर्फ 1000 स्क्रीन्स पर रिलीज हुई इस फिल्म ने अब तक बॉक्स ऑफिस पर 19.35 करोड़ कमाए हैं जबकि 1750 स्क्रीन पर रिलीज हुई 'अय्यारी' ने अब तक 11.70 करोड़ का ही कलेक्शन किया है। हम आपको उन हॉलीवुड फिल्मों के बारे में बता रहे हैं जो इससे पहले बॉलीवुड फिल्मों के साथ रिलीज होकर उन्हें पीछे छोड़ चुकी हैं।


जस्टिस लीगहॉलीवुड फिल्म जस्टिस लीग और विद्या बालन की बॉलीवुड फिल्म 'तुम्हारी सुलू' 17 नवंबर साल 2017 को एक साथ भारतीय बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुई थी। बता दें कि जस्टिस लीग ने भारतीय बॉक्स पर 41.1 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया, वहीं फिल्म 'तुम्हारी सुलू' महज 36 करोड़ रुपये की कमाई कर सिमट गई। कैप्टेन अमेरिका: सिविल वार हॉलीवुड फिल्म कैप्टेन अमेरिका: सिविल वार और हॉरर बॉलीवुड फिल्म '1920 लंदन' एक साथ 6 मई साल 2016 को भारतीय बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुई थी। कैप्टेन अमेरिका: सिविल वार ने उस समय भारतीय बॉक्स पर 59.5 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया, वहीं फिल्म '1920 लंदन' महज 15.4 करोड़ रुपये की कमाई में सिमट गई।लोगन और कमांडो 2
3 मार्च साल 2017 को हॉलीवुड फिल्म 'लोगन' और जबरदस्त बॉलीवुड फिल्म 'कमांडो 2' एक साथ रिलीज हुईं थीं। लोगन ने बॉक्स ऑफिस पर 35.3 करोड़ रुपये कमाए, जबकि कमांडो 2 ने सिर्फ 25.2 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया।

Posted By: Mukul Kumar