हॉलीवुड एक्‍टर सिल्‍वेस्‍टर स्‍टेलॉन बीते दिनों अपने कुछ रिश्‍तेदारों के साथ हरिद्वार में नजर आए। इनके हरिद्वार आने का कारण था बेटे का पिंडदान करना। उनके ऐसा करने से भारतीय संस्‍कृति और हिंदू धर्म की दुनिया में बढ़ती अहमियत सामने आई है। इसी के मद्देनजर सिल्‍वेस्‍टर भी भारत में नजर आए।

ऐसी है जानकारी
विभिन्न मीडिया रिपोर्ट्स से मिली जानकारी पर गौर करें तो कुछ साल पहले सिल्वेस्टर के बेटे की एक सड़क दुर्घटना में मौत हो गई थी। उस हादसे के इतने समय बाद उन्होंने उसकी आत्मा की शांति के लिए हिंदू धर्म के रिवाज को अपनाने का मन बनाया और हरिद्वार आकर पिंडदान किया। यहां पिंडदान का पूरा कर्मकांड शनिवार को कनखल के सती घाट पर किया गया।
पहुंचा सिल्वेस्टर का पूरा परिवार
भारतीय प्राच्य विद्या सोसायटी के अध्यक्ष डॉ. प्रतीक मिश्रपुरी ने पिंडदान का पूरा कर्मकांड कराया। बता दें कि तीन साल पहले बेटे के लिए इन्होंने गाय भी दान की थी। यहां डॉ. प्रतीक ने बताया कि शनिवार को सिल्वेस्टर खुद तो इस मौके पर नहीं आए, लेकिन उनके छोटे बेटे माइकल स्टेलॉन सपरिवार यहां पहुंचे।
बेटे की मौत के बाद से चल रहे थे परेशान
इस मौके पर माइकल की पत्नी मिशेल, रशियन फिल्म स्टार एलेक्सी और उनकी पत्नी ओलगा भी उनके साथ नजर आए। कनखल के सती घाट पर डॉक्टर प्रतीक ने पिंडदान, तर्पण और शैय्या दान आदि कराया। डॉक्टर प्रतीक ने बताया कि बेटे की मौत के बाद से सिलवेस्टर लगातार परेशान रहने लगे थे। उस समय से वह पिंडदान करवाना चाहते थे।

inextlive from Hollywood News Desk

 

Posted By: Ruchi D Sharma