-बनारस बार की ओर से होली मिलन व हास्य कवि सम्मेलन का हुआ आयोजन

-बड़ी संख्या में न्यायिक अधिकारी व अधिवक्ता आयोजन में हुए शामिल

VARANASI

शहर में होलियाना मूड पूरी तरह हावी दिखने लगा है। कचहरी में भी चाहे अधिकारी हों या वकील सभी होली की रंगत में रंगे दिखे। मौका था परिसर में शुक्त्रवार को हुए होली मिलन व हास्य कवि सम्मलेन का। पंडित धर्मशील चतुर्वेदी की स्मृति में बनारस बार एसोसिएशन के बैनर तले हुए आयोजन में बड़ी संख्या में अधिवक्ता, न्यायिक अधिकारी व कर्मचारी शामिल हुए। सभी ने एक दूसरे को अबीर गुलाल लगा कर होली का जश्न मनाया। फाइलों में सिर खपाने वाले अधिवक्ताओं ने आयोजन का जमकर लुत्फ उठाया। शहर के अलावा दूसरे जगहों से आये कवियों ने रचनाएं प्रस्तुत कर उपस्थित लोगों का भरपूर मनोरंजन किया। कवि सम्मलेन का संचालन बद्री विशाल ने किया। खास यह रहा कि एडीजे पीके शर्मा ने अपनी रचनाएं प्रस्तुत की। डॉ अनिल चौबे, पूनम श्रीवास्तव, केके अग्निहोत्री, डंडा बनारसी, धर्म प्रकाश मिश्र, दिनेश सिंह गुगचुक, रत्‍‌नेश चंचल, रुद्रनाथ त्रिपाठी आदि ने राजनीति और दूसरे विषयों पर व्यंग प्रस्तुत कर श्रोताओं की वाहवाही बटोरी। उधर सेंट्रल बार एसोसिएशन ने जिला पंचायत भवन के बाहर होली मिलन आयोजित कर एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर जश्न मनाया और गायन का कार्यक्त्रम आयोजित किया। कार्यक्त्रम में जिला जज अशोक कुमार, अपर जिला जज अश्वनी दुबे, सेंट्रल बार अध्यक्ष अशोक सिंह प्रिन्स, बनारस बार अध्यक्ष अनिल पांडेय, महामंत्री द्वय आनंद मिश्र व ओम प्रकाश पांडेय, बार काउंसिल मेंबर अरुण त्रिपाठी ,हरिशंकर सिंह, श्रीनाथ त्रिपाठी समेत काफी संख्या में अधिवक्ता मौजूद थे।

Posted By: Inextlive