-कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद 16 जून को एम्स में हुए थे भर्ती

PATNA: एम्स पटना में भर्ती पूर्व केंद्रीय मंत्री सह राजद के वरिष्ठ नेता रघुवंश प्रसाद सिंह ने कोरोना से जंग जीत ली। 15 दिन तक एम्स में इलाज के बाद ट्यूजडे को वह अपने घर लौट गए। अस्पताल से निकलते समय रघुवंश प्रसाद ने एम्स के डॉक्टरों के कार्य की सराहना की। पूर्व केंद्रीय मंत्री ने केंद्र व राज्य सरकार से कोरोना संक्रमित का इलाज करने वाले डॉक्टरों के लिए एक करोड़ की बीमा सरकार से कराने की मांग की।

अभी सिर्फ हेल्थ पर देंगे ध्यान

राजनीतिक सवालों का जवाब देने से परहेज करते हुए उन्होंने कहा कि अभी कुछ दिनों तक सिर्फ स्वास्थ्य पर ध्यान दूंगा। बता दें कि 16 जून को रघुवंश प्रसाद को खांसी-सर्दी की शिकायत पर एम्स लाया गया था। सैंपल जांच में पॉजिटिव पाए जाने के बाद उन्हें कोरोना वार्ड में भर्ती किया गया। अस्पताल से डिस्चार्ज करने से पहले रघुवंश प्रसाद को एम्स निदेशक डॉ। प्रभात कुमार सिंह, अधीक्षक डॉ। सीएम सिंह, नोडल अधिकारी डॉ। संजीव कुमार, डॉ। नीरज ने बधाई दी।

Posted By: Inextlive