KANPUR: डेयरी, किराना स्टोर संचालक व किराना होलसेलर पास के लिए अपने एरिया के जीएसटी इंस्पेक्टर से कॉन्टैक्ट कर सकते हैं। इनसे संपर्क न होने पर कोरोना सेंट्रल कंट्रोल रूम 18001805159 पर कॉल कर पूछ सकते हैं। नगर आयुक्त के मुताबिक नगर निगम द्वारा सभी जीएसटी इंस्पेक्टर्स को पास दे दिए गए हैं। किराना व डेयरी संचालक इनसे संपर्क कर पास ले सकते हैं। होम डिलीवरी ब्वायॅज के लिए भी पास इश्यू होंगे। अभी तक 250 किराना होल सेलर को पास जारी किए जा चुके हैं। अन्य को भी जारी किए जाने का

प्रॉसेस चल रहा है।

----------

1388 शॉप करेंगी होम डिलिवरी

डीएम के मुताबिक कंप्लीट लॉकडाउन के दौरान राशन व किराना की होम डिलीवरी की जाएगी। इसके लिए 1388 शॉप को चुना गया है। इसके अलावा 102 मेडिकल स्टोर भी घरों तक दवा पहुंचाएंगे। सभी

की डिटेल नगर निगम की वेबसाइट http://kmc.up.nic.in/ ÂÚU ©UÂÜŽŠæ ãïñ।

-------------

होम डिलिवरी में प्रॉब्लम तो जीएसटी अधिकारियों को करें कॉल

अधिकारी मोबाइल नंबर

संजय सोनी 7235003035

विवेक उपाध्याय 7235003033

मधुकर तिवारी 7235002953

राजीव मिश्रा 7235002233

प्रशांत सिंह 7235002347

अश्वनी कुमार 7235002227

रामनरेश 7235002853

डॉ। आलोक कुमार 7235002749

शिवसहाय 7235002228

अंबुज सिंह 7235002536

सुनील चौधरी 7235002855

विकास 7235002849

Posted By: Inextlive