हादसे के बाद बालू लदा ट्रैक्टर छोड़कर भाग निकला चालक

ALLAHABAD: धूमनगंज थाना क्षेत्र में बुधवार सुबह बालू लादकर नो इंट्री में घुसे ट्रैक्टर को रोकने के प्रयास में ट्रैफिक होमगार्ड की जान चली गयी। ट्रैक्टर चालक ने भागने की कोशिश में होमगार्ड को टक्कर मार दी। सिर में गंभीर चोट लगने से होमगार्ड की मौके पर ही मौत हो गयी। हादसे के बाद ट्रैक्टर चालक वाहन को मौके पर छोड़कर फरार हो गया। हादसे की खबर पर मौके पर पहुंची पुलिस ने होमगार्ड के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। ट्रैक्टर को जब्त कर लिया गया।

12 साल से था सेवारत

झूंसी के हवेलिया गांव के रहने वाले दिग्विजय नाथ शुक्ला नैनी आईटीआई से रिटायर हैं। उनके तीन बेटों में से मनोज कुमार शुक्ला (35) वर्ष 2004 से होमगार्ड के पद पर ट्रैफिक डिपार्टमेंट में सेवाएं दे रहा था। तीन महीने पहले ही बहादुरपुर एरिया से शहर में कम्पनी नम्बर छह में ट्रांसफर होकर आया था। ट्रैफिक व्यवस्था देखने के लिए बुधवार को उसकी ड्यूटी धूमनगंज थाने के पास लगी थी। सुबह दस बजे डयूटी पर पहुंचने के बाद वह दायित्व निर्वाह में व्यस्त हो गया। क्योंकि यहां अक्सर जाम की स्थिति बनी रहती है। वह ट्रैफिक कंट्रोल करने में लगा था तभी मुंडेरा की तरफ से सिटी की ओर बालू लदा ट्रैक्टर नो इंट्री को दरकिनार कर आता दिखा। मनोज ने उसे रोकना चाहा तो ट्रैक्टर चालक ने रुकने के बजाय स्पीड बढ़ा दी। इससे पहले कि मनोज संभल पाता ट्रैक्टर चालक ने दो जोरदार टक्कर मार दी। सिर में गंभीर चोट लगने से होमगार्ड की मौके पर ही मौत हो गयी। होमगार्ड के अधिकारियों ने कहा कि मृतक के परिवार को छह लाख रुपए मुआवजा और योग्यता के अनुसार परिवार के एक सदस्य को नौकरी देने की बात कहीं है।

Posted By: Inextlive