अगर आपका बच्चा इंटरनेट इस्तेमाल करता है तो उस पर पैनी नजर रखें क्योंकि इन दिनों चाइल्ड एब्यूज कंटेंट बढा है। हाल ही में गृह मंत्रालय की समीक्षा बैठक में गृह मंत्री ने भी चिंता व्यक्त की है।

इंटरनेट पर तेजी से बढ़ रहे बच्चों से संबंधित एब्यूज कंटेंट पर चिंता जताई
नई दिल्ली (पीटीआई)। हाल ही में देश के गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने गृह मंत्रालय की समीक्षा बैठक में साइबर अपराधों को लेकर बढ़ रही चुनौतियों की ओर ध्यान दिलाया। उन्होंने इंटरनेट पर तेजी से बढ़ रहे बच्चों से संबंधित एब्यूज कंटेंट पर चिंता जताई है। इसके अलावा साइबर अपराध पर भी चिंता जताई। उन्होंने कानून व्यवस्था से जुड़े अधिकारियों को निर्देश दिया है कि तेजी से बढ़ते साइबर अपराध को अभियान चलाकर खत्म किया जाए। साइबर क्राइम की रिपोर्टिग के लिए खासतौर पर पोर्टल बनाया जाए।  प्रस्तावित साइबर क्राइम रिपोर्टिग पोर्टल में ऐसी व्यवस्था की जाए कि पीडि़त उसके जरिये अपनी शिकायत दर्ज करा सके।
चुनौतियों से निपटने के लिए साइबर सिक्युरिटी को और चुस्त-दुरुस्त हो
इसके बाद उसे साइबर क्राइम से संबंधित एजेंसी के पास भेजा जाए और वहां से उस पर कार्रवाई हो। इस कार्रवाई को भी शिकायत के साथ ही जोड़ा जाए। इसके साथ ही राजनाथ सिंह ने इन चुनौतियों से निपटने के लिए साइबर सिक्युरिटी को और चुस्त-दुरुस्त करने पर बल दिया। सोशल मीडिया के गलत और अवैध कार्यो के लिए इस्तेमाल पर कहा कि पैदा हुई चुनौतियों से निपटने के लिए सुरक्षा एजेंसियां खुद को मजबूत बनाएं। गृह मंत्री ने फोन कॉल के जरिये हो रही आर्थिक धोखाधड़ी की घटनाओं को रोकने के लिए जन जागरूकता अभियान चलाने और ऐसा फ्रेमवर्क बनाने के निर्देश दिए जिससे धोखेबाजों को पकड़ा जा सके।

कोई देख सकेगा उसके सांसद ने कितना कराया काम, हर सांसद का रिपोर्ट कार्ड होगा वेबसाइट पर

दिल्ली यूनिवर्सिटी ने जारी की पहली कट ऑफ लिस्ट, हाईएस्ट स्कोर में दिखी गिरावट

Posted By: Shweta Mishra