केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि देश के लोग अमन और चैन चाहते हैं। इसके लिए कश्मीर में भी शांति का माहौल बनाना होगा। केंद्र सरकार इस दिशा में ठोस रणनीति पर काम कर रही है। अब आतंक का सफाया ही सरकार का लक्ष्य है।

आतंकवाद पर दिखे सख्त
lucknow@inext.co.in
LUCKNOW : एक निजी हॉस्पिटल के कार्यक्रम में पहुंचे राजनाथ सिंह ने कश्मीर में बीजेपी-पीडीपी गठबंधन टूटने के सवाल पर सीधे तौर पर कुछ नहीं बोले, लेकिन वह आतंकवाद पर सख्त दिखे। उन्होंने मीडिया कर्मियों के सवालों पर दो टूक कहा कि देश के लोगों को अमन व चैन का महौल चाहिए। इसके लिए कश्मीर में शांति बेहद जरूरी है। लिहाजा, केंद्र सरकार का लक्ष्य अब आतंक का सफाया करना है।

डॉक्टर्स का संकट दूर करने में लगेंगे 10 साल

गृहमंत्री ने कहा कि देश में डॉक्टरों की कमी है। सरकार ने डॉक्टरों की समस्या को दूर करने के लिए रोडमैप तैयार किया है। कई नए मेडिकल कॉलेज खोले जा रहे हैं। फिर भी डॉक्टरों का संकट दूर करने में करीब 10 वर्ष का समय लगेगा। गृहमंत्री ने कहा कि आयुष्मान भारत के तहत शुरू होने वाली हेल्थ बीमा योजना से सीधे गरीबों का लाभ मिलेगा। इससे देश के करीब 50 करोड़ गरीबों को बेहतर इलाज का सपना साकार होगा।

बच्चों पर रखें नजर : इंटरनेट पर चाइल्ड एब्यूज कंटेंट बढा, गृह मंत्री ने दिया साइबर क्रिमिनलों को खत्म करने का आदेश

जम्मू-कश्मीर : टूटा बीजेपी-पीडीपी का गठबंधन, 10 साल में चौथी बार लगेगा राज्यपाल शासन

Posted By: Shweta Mishra