अक्सर नेक एरिया को इग्नोर किए जाने पर वहां की स्किन डार्क और पैची हो जाती है. स्मूद और फेयर नेक के लिए फॉलो करें ये टिप्स-नेक को स्मूद और फेयर बनाने के लिए उसकी रेग्यूलर क्लींजिंग स्क्रबिंग और मॉइश्चराइजिंग करें.


क्लीनजिंग के लिए घर के में बनाए गए स्क्रब को यूज करना ज्यादा सेफ और इफैक्टिव होता है. स्ट्रौबेरी में ऐन्टीऔक्सीडेन्ट्स होते हैं जो की डेड सेल्स को हटाने में मदद करते हैं. स्ट्रौबैरीज़ को क्र्श करके दूध में मिलाकर क्लेन्सर की तरह यूज करिए. ये मिक्सचर डेड सेल को रिमूव करने के साथ साथ स्किन को टाइट भी करता है. टॉवल को हॉट वॉटर में डिप करके पानी निचोड़ लें और उसे डॉर्क एरियाज पर डैब करें. ये एक तरह से नेक के लिए सॉना बाथ है. इससे स्किन का कलर लाइट होता है और नेक के चारों ओर फैट भी कम होता है.


मेकअप करते समय लाइट फाउंडेशन नेक के फ्रंट और डार्क साइड पोर्शन्स पर भी लगाएं. इससे नेक और फेस का टोन ईवन लगेगा. हफ्ते में एक बार कोल्ड क्रीम से नेक की मसाज करें. हाथों को अपवर्ड मोशन में चलाएं. पके टमाटर का पल्प को दो चम्मच दही में मिला के अपनी नेक पर लगाइए और 20 मिनट के बाद गर्म पानी से धो दीजिए. धोने के बाद एक अच्छा मॉस्चराइजर लगा लीजिए. ये टिप भी आपकी नेक को सॉफ्ट, स्मूद और टोन करने में हेल्प करेगी. 

नेक के डार्क एरिया को लाइट करने के लिए आधे नींबू का रस, नमक और हल्दी के पेस्ट को नेक पर रब करें. मुल्तानी मिट्टी में रोज वॉटर मिलाकर नेक पर 15 मिनट के लिए लगाकर धो दें.इसके अलावा रोज अपनी नेक को रोज़ वॉटर से क्लीन करके किसी भी अच्छे आयल से नेक को रेग्युलरली मसाज करिए. डर्ट को अच्छी तरह साफ करने के लिए आप दूध का यूज भी कर सकते हैं.

Posted By: Surabhi Yadav